नंबर वन ऑलराउंडर बनने पर कप्‍तान कोहली ने जडेजा को दी बधाई

नयी दिल्‍ली : श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सर रविंद्र जडेजा आईसीसी ताजा रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में टॉप पर पहुंच गये हैं. रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को हटाकर आईसीसी ऑलराउंडरों की सूची में कब्‍जा कर लिया. उन्होंने गेंदबाजों की सूची में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 6:34 PM

नयी दिल्‍ली : श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सर रविंद्र जडेजा आईसीसी ताजा रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में टॉप पर पहुंच गये हैं. रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को हटाकर आईसीसी ऑलराउंडरों की सूची में कब्‍जा कर लिया. उन्होंने गेंदबाजों की सूची में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखा है.

इधर जडेजा को कप्‍तान विराट कोहली ने नंबर वन ऑलराउंडर बनने पर शुभकामनाएं दी हैं. कोहली ने रैंकिंग जारी होने के कुछ ही देर में ट्वीट किया और जडेजा को शुभकामनाएं दी.

ICC ने जेडजा को किया निलंबित, नहीं खेलेंगे तीसरा टेस्ट

कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, हमारे ‘तलवार मास्‍टर’ रविंद्र जडेजा को नंबर वन ऑलराउंडर बनने पर बधाई. ‘वेल डन जड्डू’. गौरतलब हो कि जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में 7 विकेट लिये थे. जिसमें उन्‍होंने दूसरी पारी में पांच बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेजा था. हालांकि आईसीसी ने उन्‍हें आचार संहिता उल्‍लंघन का दोषी पाया और उनके तीसरे टेस्‍ट मैच में खेलने पर बैन गया दिया.
जडेजा के अभी ऑलराउंडरों की सूची में 438 अंक हैं जबकि शाकिब के 431 अंक हैं. श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा (888 अंक) बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान आगे बढ़े हैं और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली (813 अंक) पांचवें स्थान पर बने हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version