श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जडेजा की जगह लेंगे अक्षर पटेल
कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच की श्रृंखला में अक्षर पटेल टीम में रविंद्र जडेजा की जगह लेंगे. तीसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से शुरू हो रहा है, इस टेस्ट मैच में जडेजा की जगह अक्षर पटेल टीम में शामिल होंगे. अक्षर पटेल एक बेहतरीन स्पिनर हैं साथ ही उनका […]
कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच की श्रृंखला में अक्षर पटेल टीम में रविंद्र जडेजा की जगह लेंगे. तीसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से शुरू हो रहा है, इस टेस्ट मैच में जडेजा की जगह अक्षर पटेल टीम में शामिल होंगे. अक्षर पटेल एक बेहतरीन स्पिनर हैं साथ ही उनका बल्ला भी अच्छा चलता है, अत: उन्हें एक अॅालराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
गौरतलब है कि भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में निलंबित कर दिया गया था क्योंकि आचार संहिता उल्लंघन के कारण पिछले 24 महीनों से उनके कुल नकारात्मक अंक छह हो गये हैं.
रविंद्र जडेजा बने नंबर वन ऑलराउंडर, शाकिब अल हसन को छोड़ा पीछे
जडेजा जब खुद गेंदबाजी कर रहे थे तब उन्होंने श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने की तरफ गेंद फेंकी जबकि बल्लेबाज उस समय क्रीज के अंदर था. अंपायरों ने इसे ‘खतरनाक ‘ करार दिया. आचार संहिता के इस उल्लंघन के कारण उन्हें तीन नकारात्मक अंक मिले जिसके कारण उन्हें निलंबन झेलना पड़ा है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से पल्लेकल में शुरू होगा.