Loading election data...

भारत के पास तेज गेंदबाजों की अच्छी खेप तैयार : कपिल

मुंबई : पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि भारत के पास आखिर में विश्वस्तरीय तेज गेंदबाजों की अच्छी खेप तैयार हो गयी है और टीम स्पिनरों के अलावा उन पर भी पूरा भरोसा कर सकती है. हाल में दिनों में भारतीय तेज गेंदबाजों ने स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को पूरा सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 10:06 PM

मुंबई : पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि भारत के पास आखिर में विश्वस्तरीय तेज गेंदबाजों की अच्छी खेप तैयार हो गयी है और टीम स्पिनरों के अलावा उन पर भी पूरा भरोसा कर सकती है.

हाल में दिनों में भारतीय तेज गेंदबाजों ने स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को पूरा सहयोग दिया. पिछली नौ श्रृंखलाओं से टीम के अजेय अभियान में तेज गेंदबाजों की भूमिका भी अहम रही है. तेज गेंदबाजों विशेषकर उमेश यादव के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर कपिल ने कहा, आपके सवाल ने मुझे खुश कर दिया क्योंकि आज हमने तेज गेंदबाजों पर निर्भर होना शुरू कर दिया है.

श्रीसंत प्रतिबंध मामला : केरल हाईकोर्ट में अपील करेगा बीसीसीआई

एक जमाना था जब हमारे पास कोई तेज गेंदबाज नहीं था और आज हमारे पास इतने अधिक तेज गेंदबाज हैं. जो खिलाड़ी अभी बाहर हैं वे किसी भी समय भारत की तरफ से खेल सकते हैं. यहां एक कार्यक्रम से इतर बात कर रहे हैं कपिल ने हालांकि वर्तमान भारतीय कोच रवि शास्त्री की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करने से इन्कार कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि वर्तमान टीम 20 साल पहले की टीमों से बेहतर है.
उन्होंने कहा, यह उनका (शास्त्री) मानना है. आप या तो इसे स्वीकार करो या फिर नकार दो. यह आप पर निर्भर है. कपिल ने ऑलराउंडर हादर्कि पंड्या की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘ ‘उसमें एक अच्छा ऑलराउंडर बनने की क्षमता है.

Next Article

Exit mobile version