गोरखपुर में बच्चों की मौत पर सहवाग के ट्वीट से भड़के लोग, कहा, शर्म करो…
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज और नजफगढ़ के नवाब के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिय पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनके ट्वीट को लोग काफी पसंद भी करते हैं. वीरु मैदान पर जिस तरह से बल्लेबाजी करते थे अब उसी तरह वो सोशल मीडिया और कमेंट्री में चौके-छक्के लगा […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज और नजफगढ़ के नवाब के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिय पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनके ट्वीट को लोग काफी पसंद भी करते हैं.
वीरु मैदान पर जिस तरह से बल्लेबाजी करते थे अब उसी तरह वो सोशल मीडिया और कमेंट्री में चौके-छक्के लगा रहे हैं. लेकिन बल्ले से नहीं बल्कि अपने शब्दों से. लेकिन इस बार वीरु से बड़ी चूक हो गयी और उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा रहा है. लोग सहवाग के ट्वीट पर काफी नाराज नजर आ रहे हैं और विरोध जता रहे हैं.
Deeply pained by the loss of innocent lives in #Gorakhpur . More than 50000 children have lost their lives here since encephalitis was 1/2
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 11, 2017
first reported in 1978, the year I was born. We Still haven't figured a way to save innocent lives from a known disease. Heartbreaking !
2/2— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 11, 2017