कोहली ने धौनी का रिकॉर्ड तोड़ा, फिर भी विदेश में जारी है ”दादा” की ”दादागिरी”
नयी दिल्ली : श्रीलंका को आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पारी और 171 रन से रौंदकर इतिहास रच डाला है. कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 85 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार 3-0 से टेस्ट श्रृंखला जीतकर श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के लिए मजबूर किया. इसके साथ ही […]
नयी दिल्ली : श्रीलंका को आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पारी और 171 रन से रौंदकर इतिहास रच डाला है. कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 85 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार 3-0 से टेस्ट श्रृंखला जीतकर श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के लिए मजबूर किया.
इसके साथ ही महेंद्र सिंह धौनी को पीछे छोड़कर विराट कोहली विदेश में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम विदेशी धरती पर अब तक 7 टेस्ट मैच जीत चुकी है. विराट की कप्तानी में भारत ने विदेश में अब तक कुल 13 मैच खेले हैं, जिनमें 7 में जीते मिली है.
रंग लायी कोहली-शास्त्री की जोड़ी, 85 साल में पहली बार विदेशी धरती पर 3-0 से क्लीन स्वीप
वहीं धौनी की कप्तानी में भारत ने विदेश में 30 मैचों में 6 मैच पर जीते दर्ज की है. विराट ने विदेशी धरती पर करियर के 12वें मैच में ही धौनी की बराबरी कर ली थी. विदेश में सबसे ज्यादा मैच जीतने का भारतीय रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम पर है, गांगुली की कप्तानी में भारत ने 11 मैच जीते.