23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका पर धमाकेदार जीत से कोहली गदगद, पंड्या का बताया ”good luck”

पल्लेकेले : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज यहां श्रीलंका पर 3-0 के वाइटवाश के बाद कहा कि हार्दिक पंड्या अपनी पदार्पण टेस्ट सीरीज में मेजबानों के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में सबसे अहम खिलाड़ी रहे. कोहली ने आज तीसरा टेस्ट तीसरे दिन पारी और 171 रन से जीतने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह […]

पल्लेकेले : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज यहां श्रीलंका पर 3-0 के वाइटवाश के बाद कहा कि हार्दिक पंड्या अपनी पदार्पण टेस्ट सीरीज में मेजबानों के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में सबसे अहम खिलाड़ी रहे. कोहली ने आज तीसरा टेस्ट तीसरे दिन पारी और 171 रन से जीतने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, नियमित खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सबसे सकारात्मक चीज हार्दिक को टीम में शामिल करना रहा क्योंकि उसने इन तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छी प्रगति की.

उन्होंने कहा, उसने गेंदबाजी करने में जिस तरह का आत्मविश्वास और बल्लेबाजी में जो परिपक्वता दिखायी, उससे हमें उस पर काफी भरोसा दिखता है. पंड्या ने कल 96 गेंद में 108 रन बनाकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक जड़ा था, जिससे भारत को पहली पारी में 487 रन का स्कोर बनाने में मदद मिली. अपनी पदार्पण टेस्ट सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ने के अलावा उन्होंने चार विकेट भी झटके.

हालांकि भारत ने सीरीज आसानी से जीत ली लेकिन कोहली ने मेजबान टीम को पूरा सम्मान दिया. उन्होंने कहा, हमारी टीम काफी युवा है, हम प्रत्येक टेस्ट मैच को उसी उत्साह से खेलने का प्रयास करते हैं क्योंकि तभी आप आक्रामक हो सकते हो. हम पहले तैयारी करना पसंद करते हैं और हमारे लिये उम्र काफी सकारात्मक चीज है. हमारे पास पांच छह साल देश के लिये एक साथ खेलने का मौका है.
उन्होंने श्रीलंका के प्रदर्शन पर कहा, उनके सभी खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं, तभी वे देश के लिये खेल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से शिकस्त दी थी. कभी कभार टीम लय में होती है, कभी कभार ऐसा नहीं होता. यह सिर्फ लय नहीं गंवाने और खुद पर भरोसा रखना होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें