10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे शिखर धवन और केएल राहुल

दुबई : श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में महत्वपूर्ण साझेदारी करके भारत की पारी और 171 रन की जीत के साथ मेजबान टीम का 3-0 से वाइटवाश करने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और लोकेश राहुल ने आईसीसी टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल […]

दुबई : श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में महत्वपूर्ण साझेदारी करके भारत की पारी और 171 रन की जीत के साथ मेजबान टीम का 3-0 से वाइटवाश करने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और लोकेश राहुल ने आईसीसी टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की.

पाल्लेकल में अंतिम टेस्ट में 119 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे बायें हाथ के बल्लेबाज धवन 10 स्थान के फायदे से 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत ने तीसरा और अंतिम टेस्ट तीन दिन के भीतर जीता.

दिल्ली के इस बल्लेबाज ने तीन टेस्ट की श्रृंखला में दो शतक की मदद से सर्वाधिक 358 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया. धवन के साथ पहले विकेट की 188 रन की साझेदारी में 85 रन का योगदान देने वाले राहुल ने दो स्थान के फायदे से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैंकिंग की बराबरी की. राहुल ने इस साल जुलाई में पहली बार करियर की सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैंकिंग हासिल की थी। उनके मौजूदा 761 रेटिंग अंक हालांकि उनके करियर में सर्वाधिक है.

धवन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सचिन भी रह गये पीछे

आलराउंडर हादर्कि पंड्या 96 गेंद में 108 रन की पारी की बदौलत 45 स्थान की लंबी छलांग के साथ बल्लेबाजों की सूची में करियर की सर्वश्रेष्ठ 68वीं रैंकिंग पर पहुंचे. गेंदबाजों की रैंकिंग में मोहम्मद शमी एक स्थान के फायदे से 19वें जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज उमेश यादव भी एक स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 21वीं रैंकिंग पर है.

भारत और श्रीलंका के चाइनामैन गेंदबाजों के लिए भी अच्छी खबर है. रविंद्र जडेजा के निलंबन के कारण खेलते हुए मैच में 40 रन देकर चार और 56 रन देकर एक विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव 29 स्थान के फायदे से 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं. सनदाकन 132 रन देकर पांच विकेट चटकाने के बाद 16 स्थान के फायदे से 57वें स्थान पर हैं.

श्रीलंका के बल्लेबाजों में कप्तान दिनेश चांदीमल दो स्थान के फायदे से 33वें जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला सात स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 61वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ऑलराउंडरों की सूची में जडेजा ने अपना शीर्ष स्थान बांग्लादेश के साकिब अल हसन को गंवा दिया है. जडेजा निलंबन के कारण पाल्लेकल टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. उनका साकिब (431) से एक अंक कम हैं. जडेजा हालांकि गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे हैं.

शीर्ष रैंकिंग की टीम भारत और सातवें नंबर पर मौजूद श्रीलंका ने टीम रैंकिंग में अपने स्थान बरकरार रखा है. भारत को हालांकि दो अंक का फायदा हुआ है और 125 अंक के साथ उसने दक्षिण अफ्रीका पर अपनी बढ़त को 15 अंक का कर दिया है.

इस बीच इंग्लैंड गुरवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट की श्रृंखला में वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा और अगर उसे अपना तीसरा स्थान बरकरार रखना है तो श्रृंखला जीतनी होगी. बांग्लदेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी दो टेस्ट की श्रृंखला होनी है और अगर ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीत दर्ज करता है तो उसके 101 अंक तक हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें