अफरीदी ने भारत को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, दिया शांति, सहनशीलता और प्यार का संदेश
नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये दोनों देशों के शांति और सहनशीलता के साथ आगे बढ़ने का अह्वान किया. अफरीदी ने ट्वीट किया, भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. हम अपने पड़ोसी नहीं बदल सकते इसलिये शांति, सहनशीलता और प्यार की तरफ […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये दोनों देशों के शांति और सहनशीलता के साथ आगे बढ़ने का अह्वान किया. अफरीदी ने ट्वीट किया, भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. हम अपने पड़ोसी नहीं बदल सकते इसलिये शांति, सहनशीलता और प्यार की तरफ बढ़े. मानवता कायम हो.
भारत मंगलवार को अपना 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, जबकि पाकिस्तान ने सोमवार को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया. हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अफरीदी की संस्था के लिये अपना बल्ला दान दिया था जिसके लिये उन्होंने कोहली का आभार जताया था. अप्रैल में क्रिकेट से उनके संन्यास के मौके पर भारतीय टीम ने भी खिलाडियों के हस्ताक्षर युक्त टी-शर्ट उन्हें भेंट की थी.
Happy Independence Day India! No way to change neighbours, let's work towards peace, tolerance and love. Let humanity prevail.# HopeNotOut
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 14, 2017