नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को महेंद्र सिंह धौनी के भविष्य को लेकर टिप्पणी करना काफी महंगा पड़ा. प्रसाद ने सोमवार को कहा था कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के भविष्य पर चयन बैठक में चर्चा हुई थी, लेकिन झारखंड के इस क्रिकेटर के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की स्थिति में ही वे विकल्पों की तलाश करेंगे.
इसी बात हो लेकर सोशल मीडिया में बड़ी बहस शुरू हो गयी है. लोगों ने प्रसाद को आड़े हाथ लिया और उनपर निशाना साधा. प्रसाद पर भड़ते हुए धौनी के प्रशंसकों ने कहा कि प्रसाद खुद क्रिकेट में कोई कमालन नहीं दिखाया है और वह धौनी पर सवाल उठा रहे हैं.
@BCCI #Msk prasad u r no one to suggest dhoni will play or not in 2019 WC. He should be. because he is more capable player than others.
— Rahul Ranjan (04) 🇮🇳 (@RahulRanjann) August 14, 2017
https://twitter.com/engineer_haav_/status/897120438429466624
Hey #mskprasad who r u ?
Wat r ur career stats ?
Nd u r responsible for Dhoni leaving captainship,nd now ur targeting his career.Shame on u pic.twitter.com/MsVh0S7ggL— Rajasheker Reddi (@reddirajasheker) August 15, 2017