धौनी पर टिप्‍पणी कर बुरे फंसे चीफ सिलेक्‍टर प्रसाद, फैन्‍स ने पूछा, ””आप कौन””

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को महेंद्र सिंह धौनी के भविष्‍य को लेकर टिप्‍पणी करना काफी महंगा पड़ा. प्रसाद ने सोमवार को कहा था कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के भविष्य पर चयन बैठक में चर्चा हुई थी, लेकिन झारखंड के इस क्रिकेटर के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2017 4:54 PM

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को महेंद्र सिंह धौनी के भविष्‍य को लेकर टिप्‍पणी करना काफी महंगा पड़ा. प्रसाद ने सोमवार को कहा था कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के भविष्य पर चयन बैठक में चर्चा हुई थी, लेकिन झारखंड के इस क्रिकेटर के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की स्थिति में ही वे विकल्पों की तलाश करेंगे.

इसी बात हो लेकर सोशल मीडिया में बड़ी बहस शुरू हो गयी है. लोगों ने प्रसाद को आड़े हाथ लिया और उनपर निशाना साधा. प्रसाद पर भड़ते हुए धौनी के प्रशंसकों ने कहा कि प्रसाद खुद क्रिकेट में कोई कमालन नहीं दिखाया है और वह धौनी पर सवाल उठा रहे हैं.

एक टि्वटर यूजर ने लिखा, “एक शख्स जिसने सिर्फ 6 टेस्ट मैच और 17 वनडे खेले हैं, वह धौनी, युवराज और रैना की किस्मत तय करेंगे.” एक और यूजर ने तो प्रसाद से पूछ दिया कि वो कौन हैं. राजशेखर रेड्डी ने लिखा, एमएसके प्रसाद कौन हैं, आपका कैरियर स्‍टेटस क्‍या है. उन्‍होंने आगे लिखा, धौनी की कप्‍तानी छोड़ने में आपका बड़ा रोल रहा है. शर्म आनी चाहिए.


https://twitter.com/engineer_haav_/status/897120438429466624

युवराज सिंह को आराम देने की स्थिति को स्पष्ट करने के बाद प्रसाद से जब धौनी के भविष्य के बारे में पूछने पर मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि इसकी भविष्यवाणी करना मुश्किल है, लेकिन जब तब वह टीम के लिए प्रदर्शन कर रहा है, इसमें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. प्रसाद ने कहा : वैसे आप कुछ नहीं कह सकते. हम यह नहीं कहते कि यह (चयन) एक स्वत: होनेवाली चीज है, लेकिन हम देखेंगे. हम सभी चाहते हैं कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करें. अगर वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तो क्यों नहीं उसे ही चुना जाये? अगर वह नहीं होगा, तो हमें उसके विकल्पों को तलाशना होगा.

Next Article

Exit mobile version