कराची : पाकिस्तान के बल्लेबाज जुबैर अहमद की मरदान में घरेलू मैच के दौरान बाउसंर लगने से मौत हो गयी. चार लिस्ट ए मैच खेल चुके अहमद टी20 टीम क्वेटा बीयर्स की तरफ से खेल रहे थे. यह घटना 14 अगस्त को घटी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज सोशल मीडिया पर एक संदेश के जरिये इस खबर की पुष्टि की और हमेशा सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने की जरुरत पर जोर दिया. पीसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, जुबैर अहमद की दुखद मौत हमें सबक देती है कि हमेशा सुरक्षा उपकरण जैसे हेलमेट का उपयोग करना जरुरी है. जुबैर के परिवार के प्रति हमारी संवेदना.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की 2014 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर घरेलू मैच के दौरान क्रिकेट गेंद लगने से मौत हो गयी थी. आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को कल डार्विन में अभ्यास मैच के दौरान जोश हेजलवुड का बाउंसर गर्दन पर लगने के कारण रिटायर हर्ट होना पड़ा था.
* पीसीबी ने ट्वीट कर जानकारी दी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया और जानकारी दी. पीसीबी ने ट्वीट कर लिखा, ‘जुबैर अहमद की मौत की खबर बेहद दुखदायी है. कमेटी एक बार फिर सभी को आगाह करती है कि क्रिकेट खेलते वक्त अपना ख्याल रखें और हेलमेट जरूर पहनें. हमारी संवेदनाएं जुबैर के परिवार के साथ है.’
* 3 साल पहले फिल ह्यूज की हुई थी मौत
गौरतलग हो कि तीन साल पहले ह्यूज ने शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान बाउंसर लगने के बाद सिर की चोट के कारण सिडनी में आखिरी सांस ली. ह्यूज ने सेंट विंसेंट अस्पताल में दम तोड़ा. उन्हें न्यू साउथ वेल्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच घरेलू मैच के दौरान सीन एबट का बाउंसर सिर में लगा था.