Loading election data...

श्रीलंका के खेल मंत्री ने टेस्ट श्रृंखला में हार पर रिपोर्ट मांगी

कोलंबो : श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयशेखर ने भारत के हाथों तीन टेस्ट मैचों में 3-0 से करारी हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट से रिपोर्ट मांगी है. जयशेखर ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने इस हार पर बैठक में दो घंटे तक चर्चा की. उन्होंने कहा, टीम की क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2017 8:06 PM

कोलंबो : श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयशेखर ने भारत के हाथों तीन टेस्ट मैचों में 3-0 से करारी हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट से रिपोर्ट मांगी है. जयशेखर ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने इस हार पर बैठक में दो घंटे तक चर्चा की.

उन्होंने कहा, टीम की क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है लेकिन हमारे लिये हार के कारणों को जानना भी जरुरी है. हमें यह भी याद रखना होगा कि भारत अभी दुनिया की शीर्ष टीम है और इसलिए यह हार इस परिदृश्य में भी देखी जानी चाहिए.

बाउंसर ने ली एक और क्रिकेटर की जान, सिर पर लगी गेंद और मैदान पर ही दम तोड़ दिया…

श्रीलंकाई क्रिकेट प्रेमियों ने तीनों टेस्ट मैचों में करारी हार के लिये टीम को आड़े हाथों लिया. सबसे अधिक आलोचना एसएससी में तिलंगा सुमतिपाल की अगुवाई वाले प्रशासन की गयी है. पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान और कैबिनेट में जयशेखर के साथी अर्जुन रणतुंगा ने सुमतिपाल के इस्तीफे की मांग की थी. जयशेखर ने कहा, हम निर्वाचित संस्था को नहीं बदल सकते. हम ऐसा केवल अगले चुनावों में कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही खिलाडियों के साथ बैठक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version