Loading election data...

युवराज सिंह की टीम इंडिया में वापसी अब मुश्किल : गौतम गंभीर

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने साथी खिलाड़ी युवराज सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने कहा है कि युवराज सिंह की वापसी अब टीम इंडिया में मुश्किल है. गौतम ने युवी को लेकर ऐसे समय में बयान दिया है जब श्रीलंका के खिलाफ वनडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 4:03 PM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने साथी खिलाड़ी युवराज सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने कहा है कि युवराज सिंह की वापसी अब टीम इंडिया में मुश्किल है. गौतम ने युवी को लेकर ऐसे समय में बयान दिया है जब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है.

गौतम गंभीर ने कहा कि उन्हें लगता है कि निकट भविष्य में युवराज सिंह टीम इंडिया में जगह नहीं पाएंगे. गौतम ने कहा कि आराम देना इस स्थिति के लिए सही शब्द नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर युवराज को विश्वकप में खेलते देखना चाहते हैं तो उन्हें लगातार टीम में जगह दिया जाना चाहिए. गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि युवी के आराम शब्द सही होगा, क्योंकि युवराज सिंह लंबे समय से टीम से बाहर हैं और वो क्रिकेट खेलना चाहते हैं.

गौतम के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने भी कहा था कि युवराज सिंह का टीम इंडिया में वापसी अब मुश्किल है. सबा करीम ने कहा, युवराज किसी योद्धा की तरह है लेकिन मुझे लगता है कि चयनकर्ता अगामी विश्व कप में उनकी फॉर्म से ज्यादा फिटनेस को देख रहे हैं. 20 ओवर के मैच की फिटनेस और 50 ओवर के मैच की फिटनेस में काफी फर्क होता है.
गौरतलब हो श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में युवराज सिंह को टीम में जगह नहीं दी गयी और तब से यह चर्चा होने लगी है क‍ि क्‍या युवराज सिंह का क्रिकेट कैरियर अब समाप्ति की ओर है. हालांकि विवाद होने के बाद मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने साफ किया था कि युवराज सिंह को टीम से बाहर नहीं किया गया है बल्कि उन्‍हें आराम दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version