दांबुला में गरजा ”गब्बर” का बल्ला, जमाया कैरियर का सबसे तेज शतक, फिर भी सहवाग से रह गये पीछे
दांबुला : टीम इंडिया में ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर शवन ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में नाबाद 132 रन की तूफानी पारी खेली और भारत को बड़ी जीत दिलायी. धवन इस समय अपने कैरियर के सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं. टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद […]
दांबुला : टीम इंडिया में ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर शवन ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में नाबाद 132 रन की तूफानी पारी खेली और भारत को बड़ी जीत दिलायी. धवन इस समय अपने कैरियर के सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं. टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद अब वनडे में भी उनका बल्ला गरज रहा है.
रविवार को दांबुला में उन्होंने तूफानी पारी खेली और अपने कैरियर का सबसे तेज शतक जमाया. धवन ने मजह 71 गेंद में अपना शतक पूरा किया और 90 गेंद में 20 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 132 रन बनाये. इससे पहले धवन अपने कैरियर में सबसे तेज शतक 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कानपूर में जमाया था. धवन ने उस समय 73 गेंद पर शतक जमाया था. इसके अलावा उसी साल उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 80 गेंद पर शतक जमाया था.
…तो इसलिये ‘खूंखार’ बल्लेबाजी कर रहे हैं टीम इंडिया के ‘गब्बर’ शिखर धवन
* सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके धवन
शिखर धवन ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ खूंखार बल्लेबाजी की और 71 गेंद पर अपना शतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद भी वो वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाये. वीरेंद्र सहवाग के नाम वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड 69 गेंद पर है. 2001 में वीरु ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 69 गेंद पर अपने कैरियर को सबसे तेज शतक जमाया था.