14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश में अभ्यास मैच रद्द किया, जानें क्यों

ढाका : ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले अभ्यास मैच को मैदान की स्थिति खराब होने के कारण रद्द कर दिया. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मंगलवार से फतुल्लाह में शुरू हो रहे मैच से पहले भारी बारिश और मैदान के एक भाग में पानी जमा होने के […]

ढाका : ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले अभ्यास मैच को मैदान की स्थिति खराब होने के कारण रद्द कर दिया. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मंगलवार से फतुल्लाह में शुरू हो रहे मैच से पहले भारी बारिश और मैदान के एक भाग में पानी जमा होने के कारण मैदान खेलने के लिये तैयार नहीं है. बांग्लादेश में यह ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र अभ्यास मैच था.

पिछले लगभग दस वर्षों में ऑस्ट्रेलिया का पहला बांग्लादेश दौरा है. हालांकि अभ्यास मैच के लिये बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मैदान का विकल्प दिया लेकिन अंतिम समय में सुरक्षा कारणों से ऑस्ट्रेलिया ने इसे करने से मना कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया के प्रशिक्षक डेरेन लीमैन ने कहा: बीसीबी ने काफी कोशिश की कि अभ्यास मैच का आयोजन किया जा सके लेकिन भारी बारिश के कारण यह संभव नहीं हो सका. ऑस्ट्रेलिया 2006 के बाद पहली बार बांग्लादेश का दौरा कर रही हैं. उन्हें अक्टूबर 2015 में यहां का दौरा करना था लेकिन आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से उस दौरे को रद्द कर दिया गया था. बांग्लादेश से पुख्ता सुरक्षा का भरोसा मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां टेस्ट श्रृंखला के लिये पहुंची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें