7 साल के बाद पाकिस्तान लौटा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, श्रीलंका के बाद वेस्टइंडीज टीम भी जाएगी दौरे पर

कराची : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पाकिस्तान में वापसी करने के लिये तैयार हैं क्योंकि अब वेस्टइंडीज ने भी श्रीलंका के नक्शेकदमों पर चलते हुए नवंबर में लाहौर में टी20 मैचों में खेलने पर सहमति जता दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आज श्रीलंका और वेस्टइंडीज टीमों के सितंबर के बाद दौरे की पुष्टि की, इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 6:41 PM

कराची : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पाकिस्तान में वापसी करने के लिये तैयार हैं क्योंकि अब वेस्टइंडीज ने भी श्रीलंका के नक्शेकदमों पर चलते हुए नवंबर में लाहौर में टी20 मैचों में खेलने पर सहमति जता दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आज श्रीलंका और वेस्टइंडीज टीमों के सितंबर के बाद दौरे की पुष्टि की, इसके अलावा लाहौर में विश्व एकादश टीम के खिलाफ टी20 मैच की सीरीज भी आयोजित होगी.

पीसीबी द्वारा जारी बयान के अनुसार, क्रिकेट वेस्टइंडीज और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच चर्चा जोर शोर से आगे बढ़ रही है जिसके अनुसार वेस्टइंडीज टीम नवंबर के अंत में लाहौर में पाकिस्तान के साथ टी20 मैच खेलेगी. पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों को इससे नौ साल बाद पहली बार अपने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सत्र को देखने का मौका मिलेगा. श्रीलंकाई टीम क्रिकेट टीम की बस पर 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद किसी भी टेस्ट खेलने वाले देश ने यहां का दौरा नहीं किया है.

शानदार शतक जड़ने के बाद बोले शिखर धवन, मैंने नाकामियों से सीख ली

बयान के अनुसार दौरा आईसीसी विश्व एकादश टीम के पाकिस्तान दौरे पर निर्भर करेगा. पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मेरा उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पाकिस्तान में वापस लाना है और उम्मीद है कि हम अगले दो से तीन दिन में पूर्ण विश्व एकादश टीम की घोषणा कर सकेंगे. विश्व एकादश सीरीज पर चर्चा तब से चल रही है जब इस साल मार्च में लाहौर में पीएसएल फाइनल का आयोजन किया गया था.
सरकार ने वादा किया है कि विश्व एकादश टीम के एक हफ्ते लंबे दौरे के लिये इतनी कड़ी सुरक्षा प्रदान की जायेगी जो किसी राष्ट्राध्यक्ष को मुहैया करायी जाती है. इस 15 सदस्यीय टीम में टेस्ट खेलने वाले देशों के सभी शीर्ष खिलाड़ी मौजूद होंगे.
टीम की अगुवाई कोच के तौर पर एंडी फ्लावर करेंगे, इसमें दक्षिण अफ्रीका के हाशिम हमला, फाफ डु प्लेसिस, मोर्ने मोर्कल और इमरान ताहिर जैसे दिग्गज शामिल हैं. सेठी ने कहा कि दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों ने भी विश्व एकादश टीम में भागीदारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, बाकी खिलाड़ी वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के हैं.
सेठी ने साथ ही यह भी कहा, भारतीय बोर्ड ने किसी भी भारतीय खिलाड़ी को विश्व एकादश टीम में शामिल होने के लिये हरी झंडी नहीं दी है. वर्ष 2009 के बाद से केवल जिम्बाब्वे ने ही सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिये 2015 में पाकिस्तान का दौरा किया है.
सेठी ने कहा कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी धीमी प्रक्रिया रही. उन्होंने कहा, श्रीलंका बोर्ड को मनाना काफी मुश्किल काम था कि वह एक बार फिर से लाहौर में अपनी टीम भेजे, लेकिन उन्होंने हमारे आग्रह को स्वीकार करके काफी साहस दिखाया. उम्मीद करते हैं कि अगर सुरक्षा इंतजामों की पुष्टि हो जाती है तो वे यहां अक्तूबर में आयेंगे और टी20 मैच खेलेंगे.
सेठी ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी विदेशी टीम इस मौजूदा स्थिति में लाहौर के बाहर मैच खेलने की इच्छुक नहीं थी. उन्होंने कहा, हम अगले साल के शुरू में कराची में पाकिस्तान सुपर लीग के कुछ मैचों के आयोजन की कोशिश करेंगे ताकि हम टीम को लाहौर के अलावा अन्य स्थलों में खेलने के लिये राजी कर सकें.

Next Article

Exit mobile version