13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में क्रिस गेल की वापसी, इंग्लैंड की चिंता बढ़ी

नयी दिल्ली : दुनिया में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से आतंक मचाने वाले क्रिस गेल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी हो गयी है. आरयलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला को ध्यान में रखकर क्रिस गेल को वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया है. इधर गेल की वापसी के बाद इंग्लैंड टीम की चिंता काफी हद […]

नयी दिल्ली : दुनिया में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से आतंक मचाने वाले क्रिस गेल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी हो गयी है. आरयलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला को ध्यान में रखकर क्रिस गेल को वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया है.

इधर गेल की वापसी के बाद इंग्लैंड टीम की चिंता काफी हद तक बढ़ गयी है. क्योंकि गेल ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जो अपने दम पर मैच का रूख बदल सकते हैं. वेस्टइंडीज टीम की घोषणा करने से पहले चयनकर्ताओं ने कहा कि हम क्रिस गेल और सैमुअल्स की टीम में स्वागत करते हैं. चयनकर्ताओं ने कहा, गेल और सैमुअल्स की टीम में वापसी होने से बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाएगी और नये खिलाडियों को उनसे काफी कुछ सीखने के लिए मिलेगा.

आंख मूंदकर ठोक सकता हूं शतक : क्रिस गेल

* दो साल के बाद गेल की हुई वनडे टीम में वापसी

क्रिस गेल दो साल के बाद वनडे टीम में वापसी की है. आखिरी बार उन्‍होंने अपने देश के लिए 2015 में वनडे मैच खेला था. विश्वकप के क्‍वार्टर फाइनल मैच के बाद गेल वनडे टीम से बाहर हो गये. गेल ने भारत के खिलाफ एक मात्र टी-20 श्रृंखला से टीम में वासपी की थी.

* 19 सितंबर से शुरू होगी पांच मैचों की वनडे श्रृंखला

वेस्‍टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की श्रृंखला 19 सितंबर से शुरू होगी. दोनों के बीच पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. अभी दोनों के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला प्रगति पर है. जिसमें पहला टेस्ट मैच को इंग्लैंड की टीम ने पारी और 209 रन से वेस्टइंडीज को हराया.

क्रिस गेल ने इतिहास रचा, टी20 में पहले 10 हजारी बने

VIDEO : देखें, कैसे एक ‘टोपी’ ने क्रिस गेल और आरसीबी की जीत में मदद की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें