शाहिद अफरीदी की धमाकेदार वापसी, टी-20 में जमाया तूफानी शतक : VIDEO
डर्बी : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का अपने पसंदीदा टी20 प्रारुप में शतक जड़ने का सपना आखिर कल यहां नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट के मैच में पूरा हो गया. सीमित ओवरों के विशेषज्ञ अफरीदी ने हैंपशर की तरफ डर्बीशर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में केवल 42 गेंदों […]
डर्बी : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का अपने पसंदीदा टी20 प्रारुप में शतक जड़ने का सपना आखिर कल यहां नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट के मैच में पूरा हो गया.
सीमित ओवरों के विशेषज्ञ अफरीदी ने हैंपशर की तरफ डर्बीशर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में केवल 42 गेंदों पर शतक जडा जो कि इस प्रारुप में 12वां सबसे तेज सैकडा है. उन्होंने 43 गेंदों पर दस चौकों और सात छक्कों की मदद से 101 रन बनाये. इससे हैंपशर ने आठ विकेट पर 249 रन बनाये जो उसका टी20 में सबसे बड़ा स्कोर है.
📢 PUBLIC SERVICE ANNOUNCEMENT! 📢@SAfridiOfficial's 1st T20 💯 in all its glory… pic.twitter.com/VlTTPnpRTq
— Vitality Blast (@VitalityBlast) August 23, 2017
भारत की जीत पर अफरीदी की गर्लफ्रेंड ने न्यूड होकर अपना वादा पूरा किया !
इसके जवाब में डर्बीशर की टीम 148 रन पर आउट हो गयी. अफरीदी का यह टी20 में 256वां मैच था और इससे पहले उन्होंने जो 221 पारियां खेली थी उनमें वह केवल नौ अर्धशतक जमा पाये थे. इस मैच में अफरीदी को पारी का आगाज करने का मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल 37 गेंदों पर शतक जड़ने वाले अफरीदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विभिन्न टी20 टूर्नामेंटों में खेल रहे हैं.