युवराज ने सोशल मीडिया पर शर्टलेस फोटो जारी कर आलोचकों को दिया करारा जवाब

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह इस समय टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं हैं. क्योंकि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. युवी को टीम में शामिल नहीं किये जाने के बाद चर्चा होने लगी कि अब उनका क्रिकेट कैरियर समाप्त हो चुका है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 3:55 PM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह इस समय टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं हैं. क्योंकि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. युवी को टीम में शामिल नहीं किये जाने के बाद चर्चा होने लगी कि अब उनका क्रिकेट कैरियर समाप्त हो चुका है और टीम में वापसी करना मुश्किल है. मीडिया में खबर आने के बाद चयनकर्ताओं को साफ करना पड़ा कि उन्हें बाहर नहीं किया गया है बल्कि आराम दिया गया है.

दूसरी ओर एक और खबर सामने आयी कि यो-यो फिटनेस में असफल होने के कारण युवी को टीम से बाहर किया गया. अब तमाम तरह के सवालों का जवाब युवी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तसवीर शेयर कर दे दी है. युवी ने इंस्टाग्राम में अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मूड’.

INDvsSL : भारत की नजरें श्रृंखला जीतने और श्रीलंका की प्रतिष्ठा बचाने पर

अब लोग उनके कैप्‍शन का अपने-अपने हिसाब से मतलब निकाल रहे हैं. युवी के साथी खिलाड़ी तस्‍वीर पर कमेंट्स कर ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन युवी ने अपनी तसवीर शेयर कर एक साथ कई सवालों का जवाब दे दिया है. तसवीर में युवराज सिंह शर्टलेस हैं और उनका एब्‍स भी दिखायी दे रहा है. शायद युवी ऐसे लोगों को बताना चाहते हैं कि उनका फिटनेस अभी कम नहीं हुआ है और वो पहले की ही तरह फिट हैं.

युवराज सिंह इस तसवीर के साथ-साथ दो वीडिया भी पोस्‍ट किया है. एक वीडिया में वो जिम करते नजर आ रहे हैं और दूसरे में वो यो-यो फिटनेस टेस्‍ट की तरह दौड़ लगा रहे हैं. शायद युवी वैसे लोगों को बतलाना चाहते हैं कि उनका दमखम अभी समाप्‍त नहीं हुआ है बल्कि उनमें अब भी काफी दम बचा है.
हालांकि, युवराज के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें उनकी शर्टलेस फोटो पर ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है. हरभजन सिंह ने युवराज की फोटो पर लिखा, ‘सल्लू भाई’. वहीं, रोहित शर्मा ने लिखा, ‘प्लीज बताएं, आपका मतलब क्या था जब आपने मूड लिखा, क्योंकि इसका मतलब साफ नहीं है.

Next Article

Exit mobile version