INDvSL 3rd ODI LIVE : बुमराह की घातक गेंदबाजी, भारत ने श्रीलंका को 217 रन पर रोका
पल्लेकल : जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के बदोलत टीम इंडिया ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 217 रन पर रोक लिया. बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज बेबस नजर आये और 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मेजबान टीम केवल 2017 रन ही बना पायी. श्रीलंका की […]
पल्लेकल : जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के बदोलत टीम इंडिया ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 217 रन पर रोक लिया. बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज बेबस नजर आये और 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मेजबान टीम केवल 2017 रन ही बना पायी. श्रीलंका की तरफ से लाहिरु थिरिमाने ने सर्वाधिक 80 रन बनाए.
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. श्रीलंका ने आज टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. विराट कोहली एंड कंपनी ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.
टीमें
भारत : कोहली (कप्तान), धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष, रहाणे, जाधव, धौनी, हार्दिक, अक्षर, कुलदीप, युजवेंद्र, बुमराह, भुवनेश्वर, शरदुल
श्रीलंका. कापूगेदारा (कप्तान), चांदीमल, तिरिमन्ना, मैथ्यूज, डिकवेला, धनुष्का, मेंडिस, सिरिवर्धना, पुष्पकुमारा, धनंजया, संदाकन, परेरा, हसरंगा, मलिंगा, चामीरा, फर्नांडो, थरंगा.
वनडे मैचों में जारी रहेगा प्रयोग : श्रीधर
पल्लेकल. भारतीय क्रिकेट टीम के क्षेत्ररक्षक कोच आर श्रीधर ने कहा कि श्रीलंका के साथ दूसरे एकदिवसीय मैच में मध्यक्रम के धराशायी होने के बावजूद भी टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में प्रयोग जारी रहेगा. श्रीधर ने कहा कि हम हर मैच को इस तरह ले रहे कि उससे कुछ सीख कर अगले मैच और सीरीज में आगे जाये.