VIDEO : जब LIVE मैच के दौरान मैदान पर सो गये एमएस धौनी

नयी दिल्ली : रोहित शर्मा की तूफानी शतक और महेंद्र सिंह धौनी की धैर्यपूर्ण अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 6 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की. रोहित शर्मा ने 145 गेंद में 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 124 रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 4:25 PM

नयी दिल्ली : रोहित शर्मा की तूफानी शतक और महेंद्र सिंह धौनी की धैर्यपूर्ण अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 6 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की.

रोहित शर्मा ने 145 गेंद में 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 124 रन की पारी खेली, जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद 67 रन की पारी खेली. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 157 रन की अटूट साझेदारी भी बनी. जिससे भारत ने श्रीलंका के 218 रन के लक्ष्य को 45.1 ओवर में चार विकेट पर 218 रन बनाकर हासिल कर लिया. धौनी ने 86 गेंद की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का मारा.

#INDvSL : रोहित-धौनी का धमाका, भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्जा

कल मैच के आखिरी क्षण में श्रीलंकाई दर्शकों ने हंगामा कर दिया. भारत जब जीत से सिर्फ 8 रन दूर था तब दर्शकों ने मैदान पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दी, जिसके कारण लगभग 35 मिनट तक खेल रुका रहा. जब खेल रुका हुआ था उसी समय महेंद्र सिंह धौनी और रोहित शर्मा मैदान पर बैठ गये. दोनों के साथ पूरी श्रीलंकाई टीम और दोनों मैदानी अंपायर भी एक जगह जमा हो गये. उसी दौरान धौनी मैदान पर सो गये और कुछ देर आराम करने का मौका तलाश लिया. धौनी की मैदान पर झपकी लेते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

रोहित-बुमराह की चर्चा तो हो रही लेकिन धौनी की पारी को क्यों भूल गये

जब धौनी ने कहा था, ‘अगर मेरा एक पांव टूट भी जाता है तब भी मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेलूंगा’

Next Article

Exit mobile version