पाक क्रिकेट फिर शर्मसार, फिक्सिंग के आरोप में शारजील-खालिद पर लग सकता है लंबा प्रतिबंध

कराची : पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों शारजील खान और खालिद लतीफ पर तीन सदस्यीय भ्रष्टाचार रोधी पंचाट लंबा प्रतिबंध और भारी जुर्माना लगा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में स्पाट फिक्सिंग प्रकरण की जांच के लिए इस पंचाट का गठन किया था. लाहौर उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 3:52 PM

कराची : पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों शारजील खान और खालिद लतीफ पर तीन सदस्यीय भ्रष्टाचार रोधी पंचाट लंबा प्रतिबंध और भारी जुर्माना लगा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में स्पाट फिक्सिंग प्रकरण की जांच के लिए इस पंचाट का गठन किया था.

लाहौर उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की अगुआई में बने इस पंचाट के शारजील के मामले में बुधवार को फैसले सुनाने की उम्मीद है. इसके बाद खालिद का नंबर आएगा. इन दोनों पर दो से पांच साल का प्रतिबंध और 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.

VIDEO : श्रीलंकाई दर्शकों ने 1996 का सेमीफ़ाइनल याद दिला दिया

पीसीबी अधिकारी ने बताया, पंचाट जब अगले महीने की शुरुआत में फैसला सुनाएगा तो दोनों क्रिकेटरों पर समान प्रतिबंध लगने की संभावना है. पीसीबी ने इस मामले में अंतिम बहस पूरी कर ली है और शारजील तथा खालिद के खिलाफ सभी साक्ष्य सौंप दिए हैं.
इन दोनों को फरवरी में पीएसएल के दूसरे दिन दुबई से स्वदेश भेज दिया गया था जब पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने उन्हें संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया था जिसमें सट्टेबाजों से मुलाकात भी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version