25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत दूसरे स्थान पर खिसका,कोहली और अश्विन को आईसीसी रैंकिंग में फायदा

दुबई : विश्व ट्वेंटी20 फाइनल में शिकस्त के साथ भारत ने श्रीलंका को नंबर एक रैंकिंग गंवा दी लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और स्पिनर आर अश्विन ने आज यहां जारी नवीनतम रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की.आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘विराट कोहली […]

दुबई : विश्व ट्वेंटी20 फाइनल में शिकस्त के साथ भारत ने श्रीलंका को नंबर एक रैंकिंग गंवा दी लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और स्पिनर आर अश्विन ने आज यहां जारी नवीनतम रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की.आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन की भारतीय जोडी ने बांग्लादेश में आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 2014 की समाप्ति के बाद क्रमश: टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रिलायंस आईसीसी खिलाडी रैंकिंग और टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की रिलायंस आईसीसी खिलाडी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है.’’ आईसीसी ने कहा, ‘‘श्रीलंका ने फाइनल में भातर को हराकर पहली बार टूर्नामेंट जीतने के बाद रिलायंस आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग तालिका में नंबर एक स्थान दोबारा हासिल कर लिया है. श्रीलंका तीन अंक के फायदे से 133 अंक के साथ शीर्ष पर है जो भारत से तीन अंक अधिक है.’’

इसमें कहा गया, ‘‘सेमीफाइनल शुरु होने से पहले भारत श्रीलंका को पीछे छोडकर दुनिया की नंबर एक टीम बन गया था. इसके साथ ही फाइनल दोनों टीमों के बीच शीर्ष स्थान हासिल करने की जंग भी था.’’कोहली को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चुना गया. वह 106 .33 के औसत और 129.14 के स्ट्राइक रेट के साथ 319 रन बनाते हुए टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.कोहली ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 72 और फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 77 रन की पारी खेली. कोहली को 68 रेटिंग अंक का फायदा हुआ है और उन्होंने करियर के सर्वश्रेष्ठ 889 रेटिंग अंक हासिल कर लिए हैं. वह शीर्ष पर चल रहे आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आरोन फिंच से सिर्फ तीन अंक पीछे हैं.

सुरेश रैना तीन स्थान के नुकसान के साथ 10वें स्थान पर है. श्रीलंका के कुसाल परेरा पांचवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल अपनी टीम के एकमात्र बल्लेबाज हैं. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाई है. वह 11 स्थान के फायदे से छठे स्थान पर हैं. डु प्लेसिस के हमवतन जेपी डुमिनी एक स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं. इस बीच भारतीय आफ स्पिनर अश्विन गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के सईद अजमल के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.अश्विन ने टूर्नामेंट में 11.27 की औसत और 5.35 रन प्रति ओवर की इकोनामी दर से 11 विकेट चटकाए. अश्विन टूर्नामेंट में चौथे सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे. अश्विन को 25 रेटिंग अंक का फायदा हुआ है और उन्होंने करियर के सर्वश्रेष्ठ 711 अंक हासिल कर लिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें