विराट कोहली ने धौनी को भेंट किया स्मृति चिन्ह,बोले, आप हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे

कोलंबो : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी को 300 वनडे खेलने वाले क्रिकेटरों के क्लब में शामिल होने पर टीम की तरफ स्मृति चिन्ह भेंट किया और कहा कि वह हमेशा उनके कप्तान बने रहेंगे. धौनी श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में उतरने के साथ ही 300 एकदिवसीय मैच खेलने वाले छठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 6:43 PM

कोलंबो : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी को 300 वनडे खेलने वाले क्रिकेटरों के क्लब में शामिल होने पर टीम की तरफ स्मृति चिन्ह भेंट किया और कहा कि वह हमेशा उनके कप्तान बने रहेंगे. धौनी श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में उतरने के साथ ही 300 एकदिवसीय मैच खेलने वाले छठे भारतीय और दुनिया के 20वें खिलाड़ी बने. मैच से पहले पूरी भारतीय टीम की तरफ से कोहली ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया.

कोहली ने इस अवसर पर कहा, हम सभी खिलाडियों में से 90 प्रतिशत ने आपकी कप्तानी में अपना करियर शुरू किया. आपको यह स्मृति चिन्ह देना मेरे लिये सम्मान की बात है. आप हमेशा हमारे कप्तान रहोगे. भारत की तरफ से धौनी से पहले सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड (344), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. अजहरुद्दीन दुनिया के पहले क्रिकेटर थे जो इस मुकाम पर पहुंचे थे.

#Dhoni300 : धौनी ने वनडे में पूरा किया 300वां शतक !, ‘क्रिकेट के भगवान’ से मिला आशीर्वाद

Next Article

Exit mobile version