अंबाती रायडू ने बुजुर्ग को कार से मारी टक्कर, विरोध करने पर की हाथापाई, VIDEO वायरल
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के क्रिकेटर अंबाती रायडू पर एक गंभीर आरोप लगा रहा है. रायडू पर एक बुजुर्ग को कार से धक्का मारने और विरोध करने पर हाथापाई करने का आरोप लग रहा है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी एक वीडियो भी वायरल हो रही है. वीडियो में रायडू लग्जरी कार के साथ […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के क्रिकेटर अंबाती रायडू पर एक गंभीर आरोप लगा रहा है. रायडू पर एक बुजुर्ग को कार से धक्का मारने और विरोध करने पर हाथापाई करने का आरोप लग रहा है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी एक वीडियो भी वायरल हो रही है. वीडियो में रायडू लग्जरी कार के साथ नजर आ रहे हैं और एक बुजुर्ग के साथ हाथापाई भी करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद रायडू ट्रोल होना शुरू हो गये. एक क्रिकेटर के इस प्रकार के व्यवहार से क्रिकेट समर्थक नाराज लग रहे हैं.
धौनी की बात करते हुए रो पड़े अंबाती रायडू, बोले….
Ambati Rayudu fight and abusive language with pedestrian.Not a sportsmanship behavior of Cricketer .Should be ashamed of himself! pic.twitter.com/tbQ2x2zyfN
— Jagan Reddy (@JaganReddyBRS) August 31, 2017
* क्या है मामला
बताया जा रहा है कि रायडू जब अपनी लग्जरी कार से सैर पर निकले थे, उसी समय सुबह की सैर पर निकले कुछ बुजुर्गों को उनकी गाड़ी से धक्का लग गया. लोगों ने इसका विरोध किया. लेकिन बुजुर्ग ने माफी मांगना छोड़ क्रिकेटर उनके भीड़ गये. विरोध जताने पर रायुडू कार से बाहर निकले और बुजुर्ग से हाथापाई पर उतर आए. वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया. इधर इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई है.