पढ़ें, श्रीलंका को बुरी तरह से पीटने के बाद कप्तान कोहली ने क्या कहा
कोलंबो : कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शतक के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से भारत ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को श्रीलंका को 168 रन से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली. श्रृंखला पहले ही जीत लेने […]
कोलंबो : कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शतक के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से भारत ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को श्रीलंका को 168 रन से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली. श्रृंखला पहले ही जीत लेने के बाद भारत ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भी श्रीलंका पर कोई रहम नहीं किया.
इस बड़ी जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वे मैच के दौरान कभी भी आत्ममुग्धता का शिकार नहीं होना चाहते थे. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली (131) और रोहित शर्मा (104) के बीच दूसरे विकेट की 219 रन की साझेदारी की बदौलत पांच विकेट पर 375 रन बनाये. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 42.4 ओवर में 207 रन ही बना सकी.
कोहली और रोहित के शतक, भारत ने श्रीलंका को 168 रनों से रौंदा
कोहली ने मैच के बाद कहा, कि हमने मैच के दौरान किसी भी समय आत्ममुग्धता का शिकार नहीं होने के संदर्भ में बात की थी। आज का प्रदर्शन शानदार रहा. भारतीय कप्तान ने कहा, कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि हमने तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी नहीं की. पिच बेहतरीन थी. टॉस जीतना अच्छा रहा.
पांचवें और अंतिम मैच के प्रयोग के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा, कि हमने तीन नये खिलाडि़यों को मौका दिया. उन्हें एक और मौका मिलेगा. बल्लेबाजी क्रम मैच की स्थिति पर निर्भर करेगा. इस मैच के श्रीलंका की कप्तान कर रहे लसिथ मलिंगा ने 300 वनडे विकेट की व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की.
विराट कोहली ने धौनी को भेंट किया स्मृति चिन्ह,बोले, आप हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे
मलिंगा ने कहा, कि 300 विकेट सिर्फ एक संख्या हैं. मैं खुश हूं. लेकिन हम हार गये जो दुर्भाग्यशाली है. यह आसान नहीं था. पिछले पांच मैचों में हम 250 रन नहीं बना पाये. युवा खिलाडी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. वे सभी रोमांचित हैं लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं. उन्हें अनुभव की जरुरत है. उम्मीद करते हैं वे अगले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’ ‘