लखनऊ : फर्रुखाबाद के जिला राम मनोहर लोहिया राजकीय संयुक्त अस्पताल में एक महीने में 49 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है. इस मामले में वहां के जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी और जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है.
नगर मजिस्ट्रेट जयनेंद्र कुमार जैन के आवेदन पर रविवार की रात ही नगर थाने में मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया. जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने मामले की दो बार समिति बनाकर जांच करायी थी, जिसमें इन बच्चों की मौत की वजह ऑक्सीजन की कमी तथा इलाज में लापरवाही बतायी गयी. 20 जुलाई से 21 अगस्त के बीच इस अस्पताल में 49 नवजात शिशुओं की मृत्यु हुई, जिनमें 19 पैदा होते ही मर गये.
बच्चों की मौत पर भड़के क्रिकेटर गौतम गंभीर
फर्रुखाबाद जिला संयुक्त अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही के कारण बच्चों की हुई मौत पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने गुस्सा जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि एक तरफ जहां गोरखपुर सांस लेने के लिए जद्दोजहद कर ही रहा था कि किसी ने फर्रुखाबाद और इंसानियत दोनों का का दम घोट दिया.