शर्मनाक : बांग्लादेश में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे खिलाड़ी

सिडनी : बांग्लादेश के दौरे पर गयी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बस पर पत्थर से हमला किया गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा प्रबंधक सीन कारेल ने कहा कि कल पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जब टीम होटल लौट रही थी तभी एक पत्थर बस की खिड़की से टकराया और खिड़की टूट गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 3:23 PM

सिडनी : बांग्लादेश के दौरे पर गयी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बस पर पत्थर से हमला किया गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा प्रबंधक सीन कारेल ने कहा कि कल पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जब टीम होटल लौट रही थी तभी एक पत्थर बस की खिड़की से टकराया और खिड़की टूट गयी.

इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने कहा, टीम के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं. बांग्लादेश के अधिकारी भी इस घटना को गंभीरता से ले रहे है और मैदान से होटल के रास्ते में सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वह टीम को मिली सुरक्षा इंतजाम और इस घटना के बाद उनकी स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों से मिली प्रतिक्रिया से संतुष्ट है.

INDvsSL : एक मात्र टी20 मुकाबला कल, श्रीलंका पर भारी दबाव

ऑस्ट्रेलिया टीम यहां दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये आयी है. 2006 के बाद ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश में यह पहल टेस्ट दौरा है. सुरक्षा इंतजामों के कारण 2015 के दौरे को उन्होंने रद्द कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version