22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेन स्टोक्स की कातिलाना गेंदबाजी, वेस्टइंडीज 123 पर ढेर

लंदन : बेन स्टोक्स ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 22 रन देकर छह विकेट लिये जिससे इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन ही 123 रन पर ढेर कर दिया. वेस्टइंडीज का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ और उसका कोई भी […]

लंदन : बेन स्टोक्स ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 22 रन देकर छह विकेट लिये जिससे इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन ही 123 रन पर ढेर कर दिया.

वेस्टइंडीज का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ और उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. उसके पांच बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे जिसमें कीरेन पावेल ने सर्वाधिक 39 रन बनाये. स्टोक्स के अलावा जेम्स एंडरसन और टोबी रोलैंड जोन्स ने दो-दो विकेट लिये.

एंडरसन 500 टेस्ट विकेट से केवल एक विकेट दूर हैं. वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. एंडरसन ने क्रेग ब्रेथवेट (दस) और काइल होप (शून्य) को पहले सत्र में पवेलियन भेजकर अपने विकेटों की संख्या 499 पर पहुंचायी. इसके बाद स्टोक्स और रोलैंड जोन्स ने कहर बरपाया.
स्टोक्स ने दूसरे सत्र में कीरेन पावेल, रोस्टन चेज (18) और शेन डोरिच (एक) को आउट किया जबकि रोलैंड जोन्स ने शाई होप (29) और जर्मेइन ब्लैकवुड (एक) को पवेलियन भेजा. चाय के विश्राम के समय वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 119 रन था लेकिन इसके बाद उसने चार रन के अंदर बाकी तीनों विकेट गंवा दिये. देवेंद्र बिशू 13 रन बनाकर नाबाद रहे. तीन मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें