VIDEO : धौनी के हेलिकॉप्टर शॉट के बाद आया ”हेलिस्कूप”

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी का हेलिकॉप्टर शॉट तो दुनियाभर में फेमस है, लेकिन सोशल मीडिया में इस समय एक नया शॉट खुब चर्चा में है. इस शॉट का नाम हेलिस्कूप दिया गया है. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल भी हो रहा है. वीडिया में बल्‍लेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 5:16 PM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी का हेलिकॉप्टर शॉट तो दुनियाभर में फेमस है, लेकिन सोशल मीडिया में इस समय एक नया शॉट खुब चर्चा में है. इस शॉट का नाम हेलिस्कूप दिया गया है.

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल भी हो रहा है. वीडिया में बल्‍लेबाजी कर रहे बल्लेबाज को एक अजिब सा शॉट खेलते हुए देखा जा सकता है. 13 सेकंड के वीडिया में बल्लेबाज अपने बल्ले को हवा में गदा की तरह घुमाता है और फिर शॉट खेलता है. बल्लेबाज के शॉट से गेंद सीमा रेखा के पार चला जाता है.

US Open : नडाल ने डेल पोत्रो को हराया, फाइनल में एंडरसन से भिड़ंत

ट्विटर पर एक शख्‍स ने इस वीडियो पोस्‍ट किया. वीडिया में बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी ने गेंद फेके जाने के बाद अचानक विकेट के बीच में आ गया. उसके बाद हेलिकॉप्टर शॉट खेलने की तैयारी करने लगा, लेकिन अचानक उसने अपनी पॉजीशन बदलते हुए फाइन लेग की दिशा में गेंद को चौके के लिए सीमापार भेज दिया.

https://twitter.com/its_tabrez_4u/status/905682558876213248

हालांकि मैच कहां और कब खेला गया यह कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन शॉट खेलने वाले बल्लेबाज का नाम ह्यूगो हैमंड बताया जा रहा है जो कि इंग्लैंड के क्रिकेटर हैं. सोशल मीडिया पर इस बल्लेबाज के शॉट को हेलिस्कूप का नाम दिया जा रहा है.

सानिया और पेंग की जोड़ी अमेरिकी ओपन से बाहर

Next Article

Exit mobile version