स्टुअर्ट बिन्नी ने खेली तूफानी पारी, तो वाइफ मयंती ने दिया मैरिज एनिवर्सरी का अनोखा तोहफा

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्‍नी भले ही इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. बिन्नी इस समय टीम इंडिया के साथ तो नहीं हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर उनका कमाल जारी है. बिन्‍नी कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीए) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 8:47 PM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्‍नी भले ही इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. बिन्नी इस समय टीम इंडिया के साथ तो नहीं हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर उनका कमाल जारी है. बिन्‍नी कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीए) में धमाल मचा रहे हैं. शुक्रवार को स्टुअर्ट बिन्नी ने अपनी टीम बेलगावी पैंथर्स के लिए 46 गेंदों पर 87 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभायी. बिन्नी ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 5 छक्के जमाये.

बिन्नी के लिए उनकी यह पारी कई मायनों में खास रहा. सबसे पहले तो शुक्रवार को बिन्नी का मैरिज एनिवर्सारी थी था. वैसे में उनकी तूफानी पारी ने दिन को खास बना दिया. इसके साथ ही उनकी पत्नी मयंती लैंगर ने भी खुशी को दोगुना कर दिया. दरअसल हुआ ऐसा कि बिन्‍नी जब तूफानी पारी खेल रहे थे तो उनकी पत्नी भी वहां मौजूद थी.दरअसल उनकी पत्नी लैंगर एक स्पोर्ट एंकर हैं और वो उस मैच में एंकर की भूमिका में थी.

जब बिन्‍नी ने तूफानी पारी खेली तो उनकी पत्नी ने उनका इंटरव्यू लिया. इससे पहले बिन्नी की पत्नी को अपने हसबैंड का इंटरव्यू लेने का मौका नहीं मिला था. हसबैंड का इंटरव्यू लेने के दौरान मयंती थोड़ा शरमा रही थीं, हालांकि उन्होंने अपने पति से केवल क्रिकेट से जुड़े ही सवाल पूछे. बिन्‍नी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी और पत्नी लैंगर की एक तसवीर भी पोस्ट की जो इस समय वायरल हो रही है. बता दें बिन्नी ने टीम इंडिया की ओर से अब तक 6 टेस्ट और 14 वनडे मैच खेले हैं.

Next Article

Exit mobile version