फिर विवादों में घिरे उमर अकमल

कराची : पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल एक बार फिर विवाद में घिर गये जब उन्होंने लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम में सुरक्षा गार्ड के साथ बहस की. फरवरी में लाहौर में ट्रैफिक वार्डन के साथ भिड़ने के बाद एक दिन जेल में काटने वाले उमर को सोमवार को स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2014 1:43 PM

कराची : पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल एक बार फिर विवाद में घिर गये जब उन्होंने लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम में सुरक्षा गार्ड के साथ बहस की.

फरवरी में लाहौर में ट्रैफिक वार्डन के साथ भिड़ने के बाद एक दिन जेल में काटने वाले उमर को सोमवार को स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर हुई घटना के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जांच का सामना भी करना पड़ सकता है.

चश्मदीदों के मुताबिक उमर उस समय निराश और नाराज हो गया जब सुरक्षा गार्ड ने उसे नहीं पहचाना और कहा कि वह अपना वाहन स्टेडियम के अंदर नहीं ला सकता.

सूत्र ने कहा, उमर इस महीने होने वाले अपने निकाह के निमंत्रण कार्ड देने के लिए पीसीबी मुख्यालय गया था. लेकिन सुरक्षा गार्ड के साथ बहस के बाद वह कार्ड दिए बिना ही वापस लौट गया.

Next Article

Exit mobile version