आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग : दूसरे स्थान पर खिसके जडेजा, एंडरसन शीर्ष पर
दुबई : भारत के बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की आज जारी हुई नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. टीम इंडिया में जडेजा के साथी रविचंद्रन अश्विन ने हालांकि सूची में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स […]
दुबई : भारत के बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की आज जारी हुई नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. टीम इंडिया में जडेजा के साथी रविचंद्रन अश्विन ने हालांकि सूची में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शीर्ष पर चल रहे हैं.
लार्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में एंडरसन ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत रैंकिंग सूची के शीर्ष पर जगह बनाई। इंग्लैंड ने यह टेस्ट नौ विकेट से जीतकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की.
बल्लेबाजों की सूची में चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर के साथ शीर्ष भारतीय बल्लेबाज हैं जबकि कप्तान विराट कोहली छठे नंबर पर हैं. लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे दोनों को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है और ये क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे हैं. ऑलराउंडरों की सूची में जडेजा और अश्विन ने अपना क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है.