13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम में शामिल नहीं किये जाने पर छलका जडेजा का दर्द, बोले, आराम नहीं बाहर निकाला

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच के लिए रविवार को टीम इंडिया की घोषणा की गयी. चयनकर्ता ने 16 सदस्‍यीय टीम की घोषणा करते हुए बताया कि पहले तीन वनडे में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है. साथ ही मोहम्‍मद शमी और उमेश यादव को टीम में […]

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच के लिए रविवार को टीम इंडिया की घोषणा की गयी. चयनकर्ता ने 16 सदस्‍यीय टीम की घोषणा करते हुए बताया कि पहले तीन वनडे में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है. साथ ही मोहम्‍मद शमी और उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है.

टीम की घोषणा के बाद साफ किया गया कि जडेजा और अश्विन को टीम में शामिल नहीं किया जाना बीसीसीआइ की रोटेशन नीति है. बीसीसीआइ ने तो साफ कर दिया कि दोनों दिग्गज खिलाडियों को आराम दिया गया है, लेकिन जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया जाना नागवारा लगा और अपनी भड़ास उन्होंने ट्विटर पर निकाल दी.जडेजा ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि उन्‍हें आराम नहीं दिया गया है बल्कि उन्‍हें टीम से बाहर निकाला गया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपने घोड़े साथ अपनी एक तसवीर पोस्‍ट की और लिखा, ‘अपने असफलताओं से अपनी वापसी को मजबूत बनाओ’.

https://twitter.com/imjadeja/status/906825949588713472

जडेजा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और बड़ी बेवाकी के साथ अपनी बात रखते हैं. पिछली बार भी उन्‍हें आईसीसी ने एक टेस्‍ट मैच से निलंबित कर दिया था. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच में जडेजा आचार संहिता के उल्लंघन के कारण नहीं खेल पाये थे. निलंबन का दर्द भी जडेजा के खुब परेशान किया था और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दर्द का बयां किया था. उन्होंने एक मैसेज दिया था, जो साफ था कि उन्होंने आईसीसी के खिलाफ ही लिखा था. उन्होंने लिखा था, ‘हम थोड़े शरीफ क्या हुआ, पूरी दुनिया ही बदमाश हो गई’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें