नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच के लिए रविवार को टीम इंडिया की घोषणा की गयी. चयनकर्ता ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए बताया कि पहले तीन वनडे में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है. साथ ही मोहम्मद शमी और उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है.
टीम की घोषणा के बाद साफ किया गया कि जडेजा और अश्विन को टीम में शामिल नहीं किया जाना बीसीसीआइ की रोटेशन नीति है. बीसीसीआइ ने तो साफ कर दिया कि दोनों दिग्गज खिलाडियों को आराम दिया गया है, लेकिन जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया जाना नागवारा लगा और अपनी भड़ास उन्होंने ट्विटर पर निकाल दी.जडेजा ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि उन्हें आराम नहीं दिया गया है बल्कि उन्हें टीम से बाहर निकाला गया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपने घोड़े साथ अपनी एक तसवीर पोस्ट की और लिखा, ‘अपने असफलताओं से अपनी वापसी को मजबूत बनाओ’.
https://twitter.com/imjadeja/status/906825949588713472