बच्चे की पिटाई पर भड़के धवन,बोले, ”उस टीचर को भी वैसे ही पीटो जैसे उसने मासूम को पीटा”

नयी दिल्ली : गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में जो घटना घटी उसके बाद पूरे देश में गुस्‍सा है. सोशल मीडिया पर इस घटना की घोर आलोचना हो रही है. इधर टीम इंडिया में ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस प्रकार की घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 4:39 PM

नयी दिल्ली : गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में जो घटना घटी उसके बाद पूरे देश में गुस्‍सा है. सोशल मीडिया पर इस घटना की घोर आलोचना हो रही है. इधर टीम इंडिया में ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस प्रकार की घटना की निंदा की है.

धवन ने जो वीडियो पोस्ट की है वो लखनऊ के एक स्‍कूल की है. वीडियो में स्कूल टीचर एक बच्चे को बेरहमी से पीट रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धवन ने वीडियो पोस्ट करने के साथ-साथ एक मैसेज भी लिखा. धवन के मैसेज से ही साफ हो जाता है कि वो कितने गुस्से में हैं. धवन ने लिखा, "मुझे ख़ुशी है कि इस महिला को स्कूल से निकाल दिया गया. इस टीचर को तो फेयरवेल के रूप में इसी तरह पीटना चाहिए था."

प्रद्युम्न मर्डर केस : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र- हरियाणा सरकार और एचआरडी मिनिस्ट्री को नोटिस जारी किया

दरअसल कुछ दिन पहले लखनऊ के एक प्राइवेट स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक महिला टीचर 8 साल के मासूम बच्चे को बुरी तरह पीटती हुए दिख रही है. टीचर को मासूम पर इतना गुस्‍सा आ गया था कि उसने 2 मिनट के अंदर बच्‍चे को कई तमाचे जड़ दिए.

इस वीडियो के सामने आने के बाद स्‍कूल प्रबंधन ने उस महिला टीचर को हटा दिया. दरअसल यह घटना लखनऊ के जॉन विनी स्कूल की थी. छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अटेंडेंस के दौरान प्रेजेंट मैम नहीं बोला था.

Next Article

Exit mobile version