22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे सुरेश रैना

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के ऑलराउंडर सुरेश रैना सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गये. उनकी गाड़ी का टायर अचानक फट गया. दरअसल रैना अपनी गाड़ी रेंज रोवर से दिल्ली से कानपुर जा रहे थे. रास्ते में उनकी गाड़ी का पिछला टायर फट गया. रैना ने खुद हादसे की जानकारी दी. उन्‍होंने गाड़ी के साथ […]

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के ऑलराउंडर सुरेश रैना सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गये. उनकी गाड़ी का टायर अचानक फट गया. दरअसल रैना अपनी गाड़ी रेंज रोवर से दिल्ली से कानपुर जा रहे थे. रास्ते में उनकी गाड़ी का पिछला टायर फट गया.

रैना ने खुद हादसे की जानकारी दी. उन्‍होंने गाड़ी के साथ अपनी एक तसवीर अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया. जिसके बाद लोगों को हादसे के बारे में जानकारी मिली. हालांकि गाड़ी की टायर फटने के बाद रैना ने फौरन पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने भी तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और रैना को दुसरी गाड़ी से कानपुर भेजा गया.

मीडिया में चल रही खबर के अनुसार सुरेश रैना अपनी रेंज रोवर कार से दिल्ली से कानपुर के ग्रीन पार्क में 13 सितंबर को होने वाले क्रिकेट मैच में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. सोमवार सुबह आगरा-कानपुर हाईवे पर फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में उनकी गाड़ी का पिछला टायर फट गया.
रैना ने इंस्‍टाग्राम में तसवीर शेयर करते हुए लिखा, गाड़ी खराब होने से उन्‍हें कानपुर पहुंचने में काफी दिक्‍कत हुई. रैना ने कानपुर 7 बजे पहुंचे. गौरतलब हो कि रैना फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्‍हें श्रीलंका दौरे पर टीम में शामिल नहीं किया गया उसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलु सीरीज में भी टीम से बाहर कर दिया गया. इधर रैना को टीम में शामिल नहीं किये जाने के बाद उनके कैरियर पर सवाल उठने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें