खुलेआम कोहली को शादी के लिए प्रपोज करने वाली महिला ने किया कुछ ऐसा कि…
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के इश्क के चर्चे तो आम हैं, लेकिन इन दिनों विराट कोहली के साथ जिस महिला का नाम चर्चा में है वह अनुष्का शर्मा नहीं कोई और है. जी हां, हम बात कर रहे हैं डानियल वैट की. डानियल वैट का नाम इन दिनों चर्चा में इसलिए है क्योंकि विराट […]
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के इश्क के चर्चे तो आम हैं, लेकिन इन दिनों विराट कोहली के साथ जिस महिला का नाम चर्चा में है वह अनुष्का शर्मा नहीं कोई और है. जी हां, हम बात कर रहे हैं डानियल वैट की. डानियल वैट का नाम इन दिनों चर्चा में इसलिए है क्योंकि विराट कोहली ने उन्हें अपना एक बैट गिफ्ट किया है, जिसपर उनका नाम लिखा है. इस बैट की तसवीर डानियल ने अपने ट्वीट एकाउंट से ट्वीट भी किया है.
Back training this week. Can't wait to use this beast 👌🏽💪🏽🔥 Thanks @imVkohli #ping #middlesbiggerthanme 🏏 pic.twitter.com/BknGjYx2Yj
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) September 10, 2017
ज्ञात हो कि वर्ष 2014 में डानियल ने खुलेआम ट्वीट कर विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने लिखा था-मैरी मी कोहली. डानियल इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर हैं और वह इस साल महिलाओं का विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहीं थीं. डानियल ने 10 तारीख को उस बैट की तसवीर पोस्ट की थी. इन दोनों की साथ में एक बेहद खूबसूरत तसवीर भी सामने आयी थी. डानियल को सिर्फ विराट कोहली नहीं बल्कि इंडियन फूड भी पसंद है.
डिविलियर्स ने धौनी से पूछा, कब लोगे संन्यास, तो मिला ऐसा जवाब
Love an Indian feast 😋😋😋 #bonappetite 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/oCSW1Csm9U
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) September 5, 2017
बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का और विराट कोहली पिछले कुछ वर्षों से रिश्ते में हैं और ऐसी खबर है कि वे जल्दी ही शादी करने वाले हैं. हालांकि फिलवक्त दोनों अपने-अपने कैरियर को मुकाम देने में जुटे हैं.