नयी दिल्ली : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बाइक से टक्कर हो गया है. ये हादसा ऐसे समय में हुआ है जब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में टक्कर लेना है.
धवन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनका फिट रहना टीम इंडिया के लिए बेहद जरुरी है. हालांकि हादसा इतना बड़ा नहीं था कि उन्हें कोई नुकसान होता. धवन बिल्कुल ठीक हैं और कंगारुओं को भारत की धरती में मात देने के लिए तैयार हैं.
दरअसल शिखर धवन की टक्कर जिस बाइक से हुई है वो कोई और नहीं बल्कि उनके बेटे जोरावर की बाइक थी. शिखर धवन सुबह की सैर पर अपने बेटे जोरावर के साथ निकले थे. धवन के साथ उनका खास डॉगी भी था. जोरावर बेबी बाइक चला रहा था और धवन अपने डॉगी के साथ टहल रहे थे, लेकिन इसी बीच जोरावर की बाइक धवन को टक्कर मार देती है. धवन ने इस मजेदार क्षण का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.
गौरतलब हो कि श्रीलंका सीरीज में शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था और श्रीलंकाईयों को मात देने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी धवन की भूमिका खास मानी जा रही है. अगर उनका बल्ला सीरीज में चल निकलता है तो फिर भारत की जीत पक्की है. भारत ने श्रीलंका को पहली बार उसी की धरती में 9-0 से हराया और ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी की.