16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिणी अफ्रीकी क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने टेस्ट क्रिकेट को कहा ‘गुड बाई’

नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के स्टार अॅालराउंडर जेपी डुमिनी ने टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं सीमित ओवर्स के क्रिकेट पर ध्यान दूंगा. डुमिनी ने कहा कि मुझे ऐसा लगा कि मेरा कैरियर समाप्ति की ओर […]

नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के स्टार अॅालराउंडर जेपी डुमिनी ने टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं सीमित ओवर्स के क्रिकेट पर ध्यान दूंगा.

डुमिनी ने कहा कि मुझे ऐसा लगा कि मेरा कैरियर समाप्ति की ओर अग्रसर है, इसलिए मैंने यह निश्चय किया. लेकिन मैं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के सुंदर भविष्य की कामना करूंगा. जेपी डुमिनी को साउथ अफ्रीका की टीम से तब बाहर कर दिया गया था, जब टीम इंग्लैंड से 211 रन से हार गयी थी. उन्हें दौरे से वापस भेज दिया गया था.

जब पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने धौनी को बताया ‘ GOAT’

डुमिनी ने कहा कि मैंने काफी सोच-विचार कर यह फैसला किया है. मैंने अपने देश के लिए 46 टेस्ट खेला और उसे बहुत इंज्वॉय किया. डुमिनी ने वर्ष 2008 में आस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने 2103 रन बनाये हैं, जिसमें छह शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें