17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब फार्म के बावजूद राहुल पर कप्तान कोहली का भरोसा, बताया मैच जिताऊ खिलाड़ी

चेन्नई : के एल राहुल भले ही पिछले कुछ अर्से से वनडे क्रिकेट में खराब फार्म में जूझ रहे हैं लेकिन कप्तान विराट कोहली को पूरा विश्वास है कि वह चौथे नंबर पर उम्दा बल्लेबाजी करेंगे. राहुल के फार्म के बारे में कोहली ने कहा , केएल राहुल बेहतरीन प्रतिभा के धनी है. उसने सभी […]

चेन्नई : के एल राहुल भले ही पिछले कुछ अर्से से वनडे क्रिकेट में खराब फार्म में जूझ रहे हैं लेकिन कप्तान विराट कोहली को पूरा विश्वास है कि वह चौथे नंबर पर उम्दा बल्लेबाजी करेंगे.

राहुल के फार्म के बारे में कोहली ने कहा , केएल राहुल बेहतरीन प्रतिभा के धनी है. उसने सभी प्रारुपों में खुद को साबित किया है. उसका साथ देने की जरुरत है क्योंकि हमारा मानना है कि उसमें क्षमता है. एक बार इस क्रम पर जमने के बाद वह हमारे लिये मैच जरुर जीतेगा. हमें इसका यकीन है. कोहली का मानना है कि राहुल ही नहीं बल्कि टीम के हर खिलाड़ी को लचीला होना होगा.

पाकिस्तान में उड़ा कोहली-धौनी का मजाक, बैनर पर लिखा था, कोहली की अम्मा ने…

उन्होंने कहा , यदि आप ऐसा सोचे कि एक प्रारुप में आप जिस क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं, सभी प्रारुपों में उसी क्रम पर करेंगे तो टीम के लिये सही संतुलन बनाना मुश्किल हो जाता है. खिलाडियों को टीम की जरुरतों के मुताबिक खुद को ढालना होगा. कोहली ने कहा, मैनें टी20 क्रिकेट में पारी की शुरुआत की है. मुझे इतना लचीला होना होगा. यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह टीम की जरुरत के अनुसार उतर सके. उन्होंने कहा कि किसी भी बल्लेबाज को नये क्रम पर जमने में समय लगता है.
उन्होंने कहा , इसमें समय लगता है. यह आसान नहीं है. अजिंक्य रहाणे ने वनडे में मध्यक्रम पर खेला और टेस्ट में भी वह खेलता है. उसने वनडे में पारी का आगाज भी किया. उसे भी दिक्कत हुई लेकिन हमने उसका साथ दिया. उसे पता है कि रणनीति साफ है. यह पूछने पर कि ऑस्ट्रेलिया कठिन प्रतिद्वंद्वी होने के कारण क्या उनकी रणनीति अलग होगी. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमें अलग नजरिये की जरुरत है.
मैनें श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला से पहले भी कहा था कि आपका विरोधी नहीं बल्कि आपकी तैयारी अहम है. आप सभी टीमों की ताकतों और कमजोरियों का आकलन करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट श्रृंखला काफी तनावपूर्ण थी और कोहली ने कहा कि हर श्रृंखला में प्रतिस्पर्धी होना जरुरी है.
यह पूछने पर कि क्या अधिक प्रतिस्पर्धी होने से खिलाड़ी आपा खो देते हैं, उन्होंने कहा, मुझे ऐसा नहीं लगता. आप कुछ भी कहने के लिये स्वतंत्र हैं. आप सारा समय बोलते रहिये लेकिन मैदान पर नतीजा नहीं निकलता तो सब बेकार है. मानसिक द्वंद्व की बातें दर्शकों के लिये भी रोमांच पैदा करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें