धौनी के नाम अनोखा विश्व रिकॉर्ड, जमाया अर्धशतकों का शतक

चेन्नई : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में यहां 79 रन की पारी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतकों का शतक पूरा किया. धौनी क्रिकेट के इतिहास में अंतरराष्ट्रीय अर्धशतकों का शतक पूरा करने वाले 13वें क्रिकेटर हैं. धौनी यह उपलब्धि हासिल करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2017 5:13 PM

चेन्नई : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में यहां 79 रन की पारी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतकों का शतक पूरा किया.

धौनी क्रिकेट के इतिहास में अंतरराष्ट्रीय अर्धशतकों का शतक पूरा करने वाले 13वें क्रिकेटर हैं. धौनी यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (164), राहुल द्रविड (146) और सौरव गांगुली (107) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

धौनी दे रहे थे सिग्नल और पांड्या कर रहे थे ब्लास्ट, दोनों के रणनीति में फंस गये कंगारु

धौनी का 302वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में यह 66वां अर्धशतक है. इसके अलावा उन्होंने 90 टेस्ट में 33 और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक अर्धशतक जड़ा है. धौनी के नाम पर 9737 रन दर्ज हैं और उन्हें 50 ओवर के प्रारुप में 10000 रन पूरे करने के लिए 263 रन और बनाने की जरुरत है.

Next Article

Exit mobile version