VIDEO : जब गुस्से में लाल हुए ”कैप्टन कूल” धौनी
नयी दिल्ली : टीम इंडिया ने रविवार को पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया. भारत की जीत में महेंद्र सिंह धौनी और हार्दिक पांड्या की बड़ी भूमिका रही. पांड्या ने तूफानी पारी खेलते हुए 66 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 83 […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया ने रविवार को पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया. भारत की जीत में महेंद्र सिंह धौनी और हार्दिक पांड्या की बड़ी भूमिका रही. पांड्या ने तूफानी पारी खेलते हुए 66 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 83 रन बनाये. वहीं धौनी ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंद पर 4 चौके और दो छक्के की मदद से 79 रन बनाये.
एक समय 84 रन पर 5 खिलाडियों के आउट होने के बाद मुश्किल में घिर चुकी टीम इंडिया को धौनी और पांड्या ने उबारा और सम्मान जनक स्कोर 281 रन तक पहुंचाया. आम तौर पर मैच में कूल दिखने वाले धौनी कल के मैच में अचानक अपना आपा खो दिया और गुस्से में लाल हो गये.
दरअसल जब मैदान पर केदार जाधव और धौनी खेल रहे थे, तब 22वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर धौनी ने कवर्स और पॉइंट की दिशा में शॉट खेला. शॉट खेलने के साथ धौनी रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन ननस्ट्राइकिंग इंड़ पर मौजूद केदार अपनी जगह से हिले तक नहीं. इस बीच धौनी भागते हुए आधी क्रिज तक पहुंच गये थे, लेकिन जब उनकी नजर केदार पर पड़ी तो वो फौरन पीछे मुड़े और वापस भागे. इस बीच हिल्टन कार्टराइट ने गेंद पकड़कर स्टंप्स की ओर फेंक दिया.
https://twitter.com/Cricvids1/status/909356074427236353
कार्टराइट ने जो गेंद फेंकी थी, अगर वह स्टंप्स पर लग जाती तो धौनी का रन आउट हो जाते और मैच का रुख और होता. हालांकि गेंद विकेट पर नहीं लगी और टीम इंडिया को ओवर थ्रो के जरिए एक रन मिल गया. धौनी सिंगल पूर कर जब दूसरी साइड पहुंचे थे तो उन्होंने केदार जाधव को घूरकर देखा और फिर अपना सिर हिलाया.
धौनी के एक्सप्रेशन से ही साफ लगता है कि धौनी उस समय काफी गुस्से में थे. कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धौनी को पहली बार गुस्से में देखा गया. आम तौर पर धौनी मैच के दौरान काफी कूल रहते हैं और यही उनकी सफलता का भी राज है.