VIDEO: महेंद्र सिंह धौनी में 2023 का वर्ल्डकप खेलने की काबिलियत
undefined कोलकाता : जो लोग पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास के बारे में कयास लगा रहे हैं उनके लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज किक्रेटर ने बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रलियाई पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि धौनी एक ऐसे क्रिकेटर है जिनमें 2023 का वर्ल्डकप खेलने की काबिलियत है. आपको बता दें […]
undefined
कोलकाता : जो लोग पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास के बारे में कयास लगा रहे हैं उनके लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज किक्रेटर ने बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रलियाई पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि धौनी एक ऐसे क्रिकेटर है जिनमें 2023 का वर्ल्डकप खेलने की काबिलियत है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत की जीत की नींव रखने वाले धौनी इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं.
कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने यह बात कही. क्लार्क से जब 2019 विश्व कप में धौनी के खेलने की संभावना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, कि आप मुझसे यह मत पूछिए कि धौनी 2019 विश्व कप में खेल पाएंगे या नहीं. वह 2023 का विश्व कप भी खेलेंगे.
महेंद्र सिंह धौनी पद्म भूषण के लिए नामित
यहां उल्लेख कर दें कि फिलहाल धौनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए कोलकाता में है. मैच गुरुवार को खेला जाएगा. इस खबर के इतर धौनी का नाम बीसीसीआई ने देश के तीसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण के लिए नामित किया है. क्रिकेट के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए बीसीसीआई ने उनका नाम आगे किया है. ऊपर आप वीडियो में देखें और माइकल क्लार्क ने क्या कहा…