13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#INDvsAUS : विराट की धुआंधार पारी, कुलदीप की हैट्रिक व भुवनेश्वर की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया हारा AUS 202/10 (43.1 Ovs)

कोलकाता : भारत के 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुएऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका लगा है. ओपनर हिल्टन कार्टराइट (1) और डेविड वार्नर एक-एक रन पर भुवनेश्वर कुमार के शिकार हुए, वहीं हेड को 39 रन पर चहल ने आउट किया. मैक्सवेल को 14 के स्कोर पर धौनी ने स्टंप आउट किया. दूसरे […]

कोलकाता : भारत के 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुएऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका लगा है. ओपनर हिल्टन कार्टराइट (1) और डेविड वार्नर एक-एक रन पर भुवनेश्वर कुमार के शिकार हुए, वहीं हेड को 39 रन पर चहल ने आउट किया. मैक्सवेल को 14 के स्कोर पर धौनी ने स्टंप आउट किया. दूसरे वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली और ओपनर अ‍जिंक्य राहणे की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी कोलकाता केइडेन गार्डनमें घातक गेंदबाजी की. उन्होंने कंगारुओं को महज 9 के स्कोर पर दो झटका देकर मैच में रोमांच पैदा कर दिया.

वर्षा प्रभावित मैच में भारतीय टीम 252 रन पर ऑल आउट हो गयी. हालांकि कप्‍तान विराट कोहली ने आज शानदार पारी खेली, लेकिन अपने 31वें शतक से चूक गये. भारत की ओर से विराट कोहली ने 92 और अजिंक्य रहाणे ने 55 रन की पारी खेली. ऑस्‍ट्रेलिया को जीतने के लिए 50 ओवर में 253 रन बनाने होंगे, अगर बारिश नहीं होती है तब. बारिश होने की स्थिति में ओवर घटाये भी जा सकते हैं. पहली पारी में बारिश के कारण लगभग आधे घंटे का मैच प्रभावित हुआ था. हालांकि बारिश तुरंत रूक भी गयी और दुबारा मैच शुरु किया गया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत आज अच्‍छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मात्र सात रन बनाकर नाथन का शिकार बन गये. हालांकि कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने भारतीय पारी को संभाला. रहाणे जहां अर्धशतक पूरा कर आउट हो गये, वहीं विराट कोहली ने कप्‍तानी पारी खेली और 92 बनाकर आउट हुए. कोहली और रहाणे के बीच दूसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी बनी.

भारतीय बल्‍लेबाजों ने इस प्रकार रन बनाये. रोहित शर्मा (7), अजिंक्य रहाणे (55), मनीष पांडे (3),केदार जाधव (24), कप्तान विराट कोहली (92), महेंद्र सिंह धौनी (5) और भुवनेश्वर कुमार (20) रन.

आज भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने की. शिखर धवन के छुट्टी पर होने के कारण रहाणे ने पारी की शुरुआत की. इस मैच में भारत आस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा, जबकि कंगारु बदला लेने के मूड में हैं. हालांकि मैच पर बारिश का खतरा बना हुआ है.

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराने वाली टीम में भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव करते हुए जेक्स फाकनर और एडम जंपा की जगह केन रिचर्डसन और एशटन एगर को टीम में शामिल किया है.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा.

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, हिल्टन कार्टराइट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोईनिस, केन रिचर्डसन, पेट कमिंस और एशटन अग्र.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें