चैंपियन्स ट्राफी को देखेंगे डेढ़ अरब दर्शक

दुबई: अगले सप्ताह से शुरु होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के मैचों को दुनिया के 180 देशों के लगभग डेढ़ अरब दर्शक देखेंगे. आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी में दुनिया की चोटी की आठ वनडे टीमें भाग लेंगी. यह टूर्नामेंट छह जून से 23 जून के बीच खेल जाएगा. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

दुबई: अगले सप्ताह से शुरु होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के मैचों को दुनिया के 180 देशों के लगभग डेढ़ अरब दर्शक देखेंगे.

आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी में दुनिया की चोटी की आठ वनडे टीमें भाग लेंगी. यह टूर्नामेंट छह जून से 23 जून के बीच खेल जाएगा. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘‘वे लोग जो इस साल जून में निजी तौर पर इंग्लैंड नहीं पहुंच सकते उनके लिये स्टार स्पोर्ट्स ने विशेष प्रयास किये हैं और टूर्नामेंट के प्रत्येक वनडे मैच को डेढ़ अरब लोग अपने घर पर बैठकर देख सकते हैं.’’

मैचों का सीधा प्रसारण होगा और इसमें 16 कमेंटेटर भाग लेंगे. इनमें रमीज राजा, संजय मांजरेकर, सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, वसीम अकरम और हर्षा भोगले आदि भी शामिल हैं.

इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन ने कहा, ‘‘मैं आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के लिये स्टार स्पोर्ट्स कमेंटरी टीम का हिस्सा बनकर वास्तव में रोमांचित हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि इसकी कवरेज शानदार होगी. मुङो खुशी है कि दुनिया की चोटी की आठ टीमें इंग्लैंड एवं वेल्स में हैं. माहौल बहुत उर्जावान होगा.’’

Next Article

Exit mobile version