इंदौर : बांग्लादेश का हाल का दौरा हो या फिर भारत के खिलाफ पहले दो वनडे, स्पिनर फिर से आस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरे हैं लेकिन सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आज यहां कहा कि अगर उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं तो फिर उन्हें धीमी गति के गेंदबाजों को खेलने में दिक्कत नहीं होगी.
कल सीरीज जीतने और आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन के लिए मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
हमें उनके खिलाफ रणनीति बनाने की जरूरत है. जब आप लगातार विकेट गंवाते हो तो फिर आप दबाव में आ जाते हैं. अगर आपको अच्छी शुरुआत मिलती है और फिर जब स्पिनर आक्रमण पर आयेंगे तो स्थिति भिन्न होगी. बायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि आस्ट्रेलिया की तेज और उछाल वाली पिचों के बाद उपमहाद्वीप की स्पिन पिचों पर खेलना आसान नहीं होता है लेकिन यह बहाना नहीं है क्योंकि आस्ट्रेलिया के कई सीनियर बल्लेबाज मसलन स्वयं वार्नर, कप्तान स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल नियमित तौर पर आईपीएल में भारत में खेलते रहे हैं.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वन डे इंदौर में, भाग्यशाली रहा है होलकर स्टेडियम
उन्होंने कहा, अगर हम तकनीक की बात करें तो फिर जब आप तेज और उछाल वाले विकेट पर खेलकर बडे हुए हों और ऐसे में जब पहली बार उपमहाद्वीप के दौरे पर आते हो तो सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है लेकिन यदि आप पहले भी यहां खेल चुके हों तो यह कोई बहाना नहीं है. वार्नर ने कहा, आपको परिस्थितियों से वाकिफ होना चाहिए. हमें खेल की परिस्थिति के अनुसार खेलना चाहिए कि अगर शुरु में आप दो विकेट गंवा देते हो तो कैसे खेलना है. सीनियर खिलाडी जो पहले भी यहां आते रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि ऐसी परिस्थितियों में कैसे बाउंड्री लगानी है और कैसे स्ट्राइक रोटेट करनी है. पहले दोनों मैचों में आस्ट्रेलियाई टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी और वार्नर ने माना कि उनके बल्लेबाजों का अब तक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है.