Loading election data...

भारतीय टीम का हर बल्लेबाज हर क्रम में खेलने को तैयार : रहाणे

इंदौर : शिखर धवन की अनुपस्थिति के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान वनडे श्रृंखला में पारी का आगाज कर रहे अंजिक्य रहाणे ने कहा कि केवल वही नहीं बल्कि भारतीय टीम का हर सदस्य बल्लेबाजी क्रम में किसी भी स्थान पर खेलने के लिये मानसिक रुप से तैयार रहता है और यह टीम के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2017 4:33 PM

इंदौर : शिखर धवन की अनुपस्थिति के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान वनडे श्रृंखला में पारी का आगाज कर रहे अंजिक्य रहाणे ने कहा कि केवल वही नहीं बल्कि भारतीय टीम का हर सदस्य बल्लेबाजी क्रम में किसी भी स्थान पर खेलने के लिये मानसिक रुप से तैयार रहता है और यह टीम के लिये कोई समस्या नहीं है.

धवन पारिवारिक कारणों से पहले तीन मैच से बाहर हो गये थे और ऐसे में रहाणे को मौका मिला. वह चेन्नई में पहले वनडे में नहीं चल पाये थे लेकिन कोलकाता में दूसरे वनडे में उन्होंने अर्धशतक जमाया. रहाणे ने अब तक वनडे में जो 81 मैच खेले हैं उनमें से 51 में वह पारी की शुरुआत करने के लिये उतरे और उन्होंने कहा कि टीम का हर बल्लेबाज किसी भी क्रम में खेलने के लिये मानसिक रुप से मजबूत है.

रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, सामंजस्य बिठाना पूरी तरह से मानसिक है. अच्छी बात यह है कि इस टीम में कोई भी किसी भी स्थान पर खेल सकता है. मैं शीर्ष क्रम तथा तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर खेल सकता हूं. परिस्थिति के अनुसार खेलना महत्वपूर्ण होता है. धवन की चौथे वनडे में वापसी के बाद रहाणे को बाहर होना पड़ सकता है लेकिन वह इसे चिंतित नहीं हैं और केवल अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, देखिये मैं भविष्य के बारे में नहीं सोचता हूं. जब भी मुझे मौका मिलता है तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं. भविष्य में क्या होगा इस पर विचार नहीं करता हूं. मैं हर मैच में शतक जड़ने के बारे में नहीं सोचता. अगर मैं 40-50 रन भी बनाता हूं और वे टीम के काम आते हैं तो यह महत्वपूर्ण है. जब शिखर आएगा तो क्या होगा मैं नहीं जानता.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के कलाई के दोनों स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के सामने जूझना पड़ रहा है और रहाणे ने इसे अच्छा संकेत बताया कि स्टीव स्मिथ और साथियों के दिमाग में इन दोनों का खौफ बना है. चहल और कुलदीप ने अब तक दो मैचों में पांच पांच विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी है. ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी इन दोनों की जमकर तारीफ की थी.

रहाणे ने कहा, यह अच्छा संकेत है कि वे (ऑस्ट्रेलियाई) उन्हें नहीं समझ पा रहे हैं. चहल और कुलदीप दोनों ही बहुत अच्छे स्पिनर हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और वनडे क्रिकेट में बीच के ओवरों में विकेट लेना महत्वपूर्ण होता है. वे अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं. बीच के ओवरों में विकेट ले रहे हैं और रनों पर भी अंकुश लगा रहे हैं.

श्रीलंका से लौटने के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से टिप्स लेने वाले रहाणे ने कहा कि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा क्योंकि मास्टर ब्लास्टर ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मानसिक रुप से मजबूत बनने की सीख दी.

उन्होंने कहा श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला समाप्त होने के बाद मैंने चार दिन बीकेसी (बांद्रा कुर्ला काम्पलेक्स मुंबई) में अभ्यास किया. मुझे सचिन पाजी वहां पर मिले थे. उन्होंने यही कहा कि अपने खेल पर ध्यान देना क्योंकि मौका कभी मिलेगा और कभी नहीं. उन्होंने तकनीक के बारे में ज्यादा नहीं बताया बल्कि मानसिक पहलू के बारे में बात की. आपकी मानसिक तैयारी काफी महत्व रखती है.

रहाणे ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने कई मैच खेले हैं उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई कैसी लाइन व लेंथ से गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने काफी सकारात्मक बातें की और उससे मेरा काफी मनोबल बढ़ा. मेरी कोशिश यही थी कि पहले मैच में जो गलती हुई उसे नहीं दोहराने से बचना है. भारत के चौथे और पांचवें नंबर के बल्लेबाज मनीष पांडे और केदार जाधव अभी तक वर्तमान श्रृंखला में नहीं चल पाये हैं लेकिन इसे रहाणे चिंता का विषय नहीं मानते हैं.

उन्होंने कहा, इन दोनों ने श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम प्रबंधन पूरी तरह से उनके साथ है. मनीष और केदार अच्छे खिलाड़ी हैं और अपने खिलाडियों में आत्मविश्वास भरना महत्वपूर्ण है. कई बार आप सफल रहते हो और कई बार आपको असफलता भी मिलती है. भारत का होलकर स्टेडियम में रिकार्ड शानदार रहा है और उसने अब तक यहां जितने भी मैच खेले हैं उनमें जीत दर्ज की है लेकिन रहाणे का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ जीत तय मानकर नहीं चला जा सकता है.

रहाणे ने कहा, हम अच्छी क्रिकेट और जीत के लिये खेलते हैं. कोई भी रिकार्ड के लिये नहीं खेलता. अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हो तो रिकार्ड खुद ही बन जाते हैं. हम चीजों को तय मानकर नहीं चलते. ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है. तीसरे वनडे के लिये रणनीति के बारे में मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा, रणनीति अभ्यास सत्र के बाद तय की जाएगी. जहां तक होलकर स्टेडियम की बात है तो मैंने और टीम ने हमेशा लुत्फ उठाया है. मैं घरेलू क्रिकेट से यहां खेलता रहा हूं और मेरी यहां से कुछ अच्छी यादें जुड़ी हैं.

Next Article

Exit mobile version