सोशल : इंदौर में कोहली बने ”चीकू भाई”, धौनी ”दादा दयालु”

इंदौर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यहां होलकर स्टेडियम में खेले गये तीसरे एक दिवसीय मैच के दौरान सोशल मीडिया पर मसखरी के खूब चौके-छक्के जड़े गए. इंटरनेट की दुनिया के निवासियों ने मैच को लेकर अपनी मजेदार टिप्पणियों में बोलचाल की खालिस इंदौरी शैली का भी जमकर इस्तेमाल किया. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 6:35 PM

इंदौर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यहां होलकर स्टेडियम में खेले गये तीसरे एक दिवसीय मैच के दौरान सोशल मीडिया पर मसखरी के खूब चौके-छक्के जड़े गए. इंटरनेट की दुनिया के निवासियों ने मैच को लेकर अपनी मजेदार टिप्पणियों में बोलचाल की खालिस इंदौरी शैली का भी जमकर इस्तेमाल किया.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों द्वारा भारतीय गेंदबाजों की धुनाई के वक्त चुटकी लेते हुए मेजबान टीम के एक प्रशंसक ने फेसबुक पर लिखा, इंदौर में बारिश की भोत जरुरत है भिया. ये ऑस्ट्रेलिया वाले तो मान ही नी रिए हैं. मैच के दौरान बारिश के खतरे को लेकर वॉट्स ऐप पर यह लतीफा खूब चला, इंदौर में बारिश की आवक-जावक को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को खासतौर पर डांडिया की प्रैक्टिस भी करायी गई है.

कुलदीप-चहल की वजह से अश्विन-जडेजा को भूल रहे हैं लोग : सहवाग

मैच के दौरान बारिश आने पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डांडिया प्रतियोगिता करा दी जायेगी. सोशल मीडिया के मसखरों ने मैच के दौरान टीम इंडिया को बधाई देने के लिये मजाकिया बधाई संदेश भी चलाए. ऐसे ही एक वायरल संदेश में भारतीय कप्तान विराट कोहली को बॉस और चीकू भाई की उपमा दी गयी जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को प्रेरणा स्रोत और दादा दयालु बताया गया. इस संदेश में भारतीय टीम के दूसरे खिलाडियों को भी ठेठ इंदौरी शैली में मजेदार उपमाओं से नवाजा गया.
बोलचाल की इंदौरी शैली में अपनी मजाकिया रचनाओं के लिए मशहूर पंकज क्षीरसागर ने फेसबुक पर मिनट-मिनट पर स्कोर अपडेट कर रहे लोगों से तंग आकर लिखा, कृपया फेसबुक पे बॉल टू बॉल स्कोर अपडेट न करें. अपन पे कोई खाना खजाना नहीं देख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version