नयी दिल्ली : बायें हाथ के महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के हालिया प्रदर्शन से प्रभावित तो हैं लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट के लंबे स्पैल में उनका गेंद पर नियंत्रण और वैरिएशन देखना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया उच्चायोग के यहां कार्यक्रम के दौरान एक सवाल के जवाब में बेदी ने कहा, देखिये, टी20 में चार ओवर और वनडे में 10 ओवर की गेंदबाजी देखकर उसका गेंद पर नियंत्रण का अंदाजा लगाना आसान नहीं है.
उसे एक पारी में 30-40 ओवर गेंदबाजी करने दीजिये, उसके बाद हम अंदाजा लगा सकते हैं. भारत में हम एक हैट्रिक के बाद बहुत आसानी से निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं, इसलिये जल्दबाजी मत कीजिये. उसे और हमें थोड़ा समय दीजिये कि हम उसका अच्छी तरह आकलन कर सकें.
इस पूर्व भारतीय कप्तान ने 260 टेस्ट विकेट चटकाये हैं, उन्होंने गैरी सोबर्स को सर्वश्रेष्ठ चाइनामैन गेंदबाज करार दिया. उन्होंने कहा, सर गारफील्ड सोबर्स, सर्वश्रेष्ठ चाइनामैन गेंदबाज थे. वह बहुत शानदार बायें हाथ की कलाई स्पिन गेंदबाजी करते थे. हम डीप मिडविकेट, डीप स्क्वायर लेग और डीप मिड-आन पर गेंदबाजी करते थे. यह सिर्फ गेंदबाजी में नियंत्रण की बात थी.
इसके बाद उन्होंने आर्थोडोक्स गेंदबाजी करना शुरू कर दिया. उनके लिये निरंतरता सिर्फ विकेट लेने से नहीं बल्कि योजना और रणनीति से आती है. उन्होंने कहा, आप जिन भी हालात में खेलो, गेंदबाज को निरंतर होना चाहिए. हमने कमेंटेटरों को यह कहते हुए सुना है कि इस गेंदबाज ने सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की. मेरा सवाल है कि वास्तव में ये सही लाइन एवं लेंथ क्या है? कभी कभार गेंदबाज को फुल टास गेंदबाजी से विकेट मिलते हैं. क्या ये सही लाइन एवं लेंथ है? सही लाइन एवं लेंथ सिर्फ आपकी रणनीति तैयार करने में है.