तेंदुलकर को रणजी में सबसे तेज शतक का पुरस्कार

मुंबई: मुंबई को इस सत्र में 40वां रणजी ट्राफी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सचिन तेंदुलकर को मुंबई क्रिकेट संघ के वार्षिक पुरस्कार समारोह में आज राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सबसे तेज शतक लगाने के लिये पुरस्कृत किया गया. रेलवे के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में शतक जड़ने वाले तेंदुलकर ने पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

मुंबई: मुंबई को इस सत्र में 40वां रणजी ट्राफी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सचिन तेंदुलकर को मुंबई क्रिकेट संघ के वार्षिक पुरस्कार समारोह में आज राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सबसे तेज शतक लगाने के लिये पुरस्कृत किया गया.

रेलवे के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में शतक जड़ने वाले तेंदुलकर ने पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया. इस अवसर पर कई पूर्व टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेटर उपस्थित थे.मुंबई रणजी टीम को भी उसकी उपलब्धियों के लिये सम्मानित किया गया. उसने रणजी फाइनल में सौराष्ट्र को हराया था.

दिलचस्प बात यह रही कि स्पाट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अंकित चव्हाण का नाम भी अन्य खिलाड़ियों के साथ लिया गया. उसकी तरफ से हालांकि पुरस्कार ग्रहण करने के लिये कोई नहीं आया. पांच पूर्व क्रिकेटरों वेंगसरकर, चंद्रकांत पंडित, संदीप पाटिल, अभय कुरुविला और महिला क्रिकेटर वृंदा भगत को विशेष पुरस्कार दिया गया. एमसीए के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार मुख्य अतिथि थे.

Next Article

Exit mobile version